दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 20 रुपये के नोट को लेकर एक अहम जानकारी साझा की है। रिजर्व बैंक जल्द ही 20 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है, जिन पर आरबीआई के नए गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर होंगे। यह कदम गवर्नर परिवर्तन की एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है।
कैसा होगा नया 20 रुपये का नोट?
नया नोट महात्मा गांधी (नई) सीरीज के अंतर्गत जारी किया जाएगा।
इसका डिजाइन पूरी तरह मौजूदा नोट जैसा ही रहेगा।
केवल एक बदलाव होगा — नए नोटों पर अब गवर्नर संजय मल्होत्रा के हस्ताक्षर दिखाई देंगे।
पुराने नोट चलन में रहेंगे या नहीं?
नहीं होगी कोई दिक्कत!
RBI ने स्पष्ट किया है कि पहले से प्रचलन में मौजूद सभी 20 रुपये के नोट वैध रहेंगे। यानी आप पुराने नोटों को पहले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। उन्हें न तो बदलवाने की जरूरत है और न ही उनके चलन पर कोई असर पड़ेगा।
क्यों होते हैं नए हस्ताक्षरों वाले नोट जारी?
जब भी भारतीय रिजर्व बैंक में नया गवर्नर पदभार संभालता है, तो उसी के हस्ताक्षर के साथ नोटों की छपाई शुरू होती है। यह एक नियमित प्रक्रिया है और इसका कोई नकारात्मक असर जनता पर नहीं पड़ता। बाजार में पुराने नोट भी बिना किसी परेशानी के चलते रहते हैं।