भारत-पाकिस्तान सीमा पर फिर से सामान्य माहौल लौटने लगा है। मंगलवार शाम 6:30 बजे से भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर फिर से शुरू हो रहा है। बीएसएफ जवानों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच होने वाली यह सेरेमनी अब आम जनता के लिए भी खोली जा रही है।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और 6 मई से यह सेरेमनी बंद कर दी गई थी। इसी दौरान, किसानों के लिए सरहद पर लगे फेंसिंग गेट भी बंद कर दिए गए थे, जिससे उन्हें खेती में काफी परेशानी हो रही थी।
टैक्सी यूनियन ने भी रिट्रीट सेरेमनी को फिर से शुरू करने की मांग की थी, क्योंकि अमृतसर जैसे इलाकों में हजारों परिवारों की आजीविका पर्यटकों पर निर्भर है। उनकी अपील के बाद यह फैसला लिया गया, जिससे अब स्थानीय व्यापार को राहत मिलने की उम्मीद है।
किसानों के लिए भी अच्छी खबर है। बीएसएफ ने फेंसिंग पार की जमीन की सुरक्षा जांच पूरी कर ली है और अब गेट खोल दिए गए हैं। किसान फिर से सीमा पार अपनी जमीन पर खेती कर सकेंगे।
यह बदलाव इस बात का संकेत है कि अब भारत-पाकिस्तान के बीच माहौल में तनाव कम हो रहा है। भारत-पाक सीमा पर रिट्रीट सेरेमनी की वापसी न सिर्फ देशभक्ति से जुड़ी परंपरा को बहाल करती है, बल्कि सीमा से लगे लोगों की जिंदगी को भी राहत पहुंचाती है।