हिसार जासूसी केस में गिरफ्तार की गई ज्योति मल्होत्रा को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रविवार शाम पुलिस ने उसे हिसार की सिविल जज सुनील कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से उसे हिसार की महिला सेंट्रल जेल नंबर-2 भेजने का आदेश मिला।
ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। अंदरूनी गेट बंद कर दिए गए थे और भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था।
इससे पहले पुलिस ने ज्योति को दो बार रिमांड पर लिया था—पहले पांच दिन और फिर चार दिन। दूसरी बार का रिमांड रविवार को खत्म हुआ, जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।
कोर्ट में पेशी सुबह होने की उम्मीद थी, लेकिन पुलिस उसे करीब साढ़े तीन बजे कोर्ट लेकर पहुंची। सूत्रों के मुताबिक, कोर्ट की कार्यवाही के बाद एसपी शशांक कुमार मीडिया को जानकारी दे सकते हैं।
इस केस में डिजिटल सबूत जुटाने की दिशा में भी काम तेजी से चल रहा है। पुलिस को ज्योति के मोबाइल फोन से डिलीट की गई कॉल डिटेल्स की रिपोर्ट मिल गई है। हालांकि, उसके लैपटॉप से डिलीट डेटा की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है।
हिसार जासूसी केस में ज्योति की गिरफ्तारी और अब न्यायिक हिरासत एक बड़े नेटवर्क की ओर इशारा कर रही है। पुलिस इस केस को गंभीरता से लेते हुए आगे की जांच में जुटी है और जल्द ही और खुलासे संभव हैं।