23.4 C
New York
October 5, 2024
BBC LIVE
राज्य

हुल्लड़ मचाने से मना करने पर झोपड़ी में लगाई आग, 2 लोगों की मौत, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

बलौदाबाजार। भैंसापसरा अग्निकांड का पर्दाफाश करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। आरोपियों ने झोपड़ी में लगे कपड़े को फाड़ने, वहां बैठने और हुल्लड़ करने से मना करने पर वारदात को अंजाम दिया था।

घटना 24-25 फरवरी की दरम्यानी रात का है। आरोपियों ने घर में आग लगाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया था। जिससे दो लोगों सोनू साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष और कमला साहू पति संतोष साहू उम्र 60 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार की मौत की मौत हुई थी। वहीं 2 लोग जलने से गंभीर रूप से घायल हुए थे।

गंभीर रूप से झुलसी महिला का रायपुर में पुलिस ने बयान लिया गया। महिला के बयान के बाद पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुल्म कबुल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों करन बघेल उर्फ भूखऊ पिता उमेंदी बघेल उम्र 23 वर्ष और दौलत सोनवानी पिता आनंद सोनवानी उम्र 26 वर्ष निवासी बलौदाबाजार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related posts

CG राजधानी में फैला डायरिया..27 लोग बीमार,11 की हालत गंभीर..

bbc_live

स्कूल से लौटते वक्त नाबालिग छात्रा से गैंगरेप

bbc_live

पंजीकृत श्रमिकों के लिए बड़ी काम की खबर, अब इस दिन तक करा सकते है नवीनीकरण

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!