4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

जमानती वारंट जारी : कोल स्कैम में विधायक देवेन्द्र सहित 10 को नोटिस

रायपुर। कोयला घोटाला मामले में आरोपित बनाए गए भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनके खिलाफ जारी जमानती वारंट को लेकर शनिवार को विशेष न्यायालय में बहस हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद न्यायाधीश ने देवेंद्र यादव की ओर से राहत देने पेश किए गए आवेदन को खारिज करने के साथ ही दूसरा वारंट जारी करने के निर्देश दिए।वहीं समंस की तामिली होने के बाद भी कोर्ट नहीं आने पर देवेन्द्र यादव, आरपी सिंह और विनोद तिवारी को 500-500 रुपए का जमानती वारंट जारी किया गया है। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई 27 अप्रैल को होगी। इस दौरान सभी को उपस्थिति दर्ज कराने कहा गया है। वहीं देवेन्द्र यादव की ओर से उपस्थिति माफी के लिए आवेदन लगाया गया था।

जानकारी के अनुसार विधायक देवेंद्र यादव के लगातार कोर्ट में पेश नहीं होने पर तीन नोटिस के बाद जमाती वारंट जारी किया गया था। देवेंद्र यादव की ओर से उनके वकील ने हाई कोर्ट में कैसे की सुनवाई और विधायक होने के कारण व्यस्तता का हवाला देते हुए दया दीदी से कोर्ट में उनकी उपस्थिति के बजाय वकील या फिर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट पेशी का निवेदन किया गया था जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब देवेंद्र यादव की मुश्किलें बढ़ गई है।

7 आरोपियों को कोर्ट में पेश होने का नोटिस

कोल घोटाले की सुनवाई करते हुए विशेष न्यायालय ने मामले के अन्य आरोपित पूर्व विधायक चंद्रदेव राय, रजनीकांत तिवारी, मनीष उपाध्याय, नवनीत तिवारी, नारायण साहू, पियूष साहू, रोशन कुमार सिंह को दोबारा नोटिस जारी करते हुए सभी को 27 मार्च तक कोर्ट में हाजिर होने का निर्देश दिया है।

Related posts

क्लासिकल सिंगर प्रभा अत्रे का निधन: दिल का दौरा पड़ने से 92 साल की सिंगर की पुणे में मौत, मुंबई के कार्यक्रम में शामिल होने वाली थीं

bbcliveadmin

शराब घोटाला मामले में ईडी का बड़ा एक्शन…पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर की करोड़ों की संपत्तियां की जब्त

bbc_live

Rajya Sabha Elections: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बड़ी जीत की उम्मीद उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 10 राज्यसभा सदस्य हो रहे रिटायर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!