सूरजपुर। सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक को निलंबित कर दिया है। मुंशी का काम कर रहे प्रधान आरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वही प्रधान आरक्षक का एक वर्ष का इंक्रीमेंट रोक दिया। आईजी ने चैंकी के निरीक्षण के दौरान वह प्रभारी की लापरवाही से नाराज हुए और उनकी लापरवाही के चलते उन्हें सस्पेंड कर दिया।
कानून व्यवस्था का जायजा लेने सरगुजा आएगी अंकित गर्ग बुधवार देर शाम सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के लटोरी पुलिस चौकी पहुंच गए। यहां रोजनामचा के अवलोकन में पता चला कि रोजनामचा की एंट्री समय पर नहीं थी और वह तय समय से पीछे चल रहा था। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत काटे जा रहे रसीद पर प्रभारी के हस्ताक्षर नहीं थे। मुलाहिजा, फेमाइस नालिस की फाइले व इस्तगासा भी व्यवस्थित नहीं थी। जिससे नाराज आईजी ने लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक ( एएसआई) को निलंबित कर दिया। चौकी में मोहर्रीर का काम कर रहें रवि किंडो को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। आईजी ने एसडीओपी सूरजपुर नंदिता ठाकुर को जांच अधिकारी बनाते हुए सात दिनों में जांच रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए है।
आईजी नेशनल हाईवे 43 पर अजबनगर गांव में बने जयनगर पुलिस चेक पोस्ट की निरीक्षण में भी पहुंचे। वहां एक सफारी गाड़ी में पहुंचे नेता की सफारी गाड़ी में काले शीशे लगे थे और नंबर प्लेट में पदनाम लिखा था। जिस पर आईजी ने उन्हें फटकार लगाते हुए तीन हजार रूपये चालान काटने के निर्देश दिए।