18.6 C
New York
September 28, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

साल का पहला सूर्यग्रहण आज : भारत में सूतक काल मान्य है या नहीं, जानें समय

साल का दूसरा ग्रहण और पहला सूर्य ग्रहण आज यानी 8 अप्रैल को लग रहा है. आज लग रहे सूर्य ग्रहण को बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि यह पूर्ण सूर्य ग्रहण है जिसमें लगभग 7.5 मिनट तक आकाश में अंधेरा रहेगा. इस दौरान सूर्य नजर नहीं आएगा. सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. सूतक काल में कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. जानिए इस दौरान क्या करें, क्या नहीं करें. ग्रहण का समय क्या रहेगा, सूतक काल कितने बजे लगेगा और यह किन-किन जगहों पर दिखाई देगा.

ग्रहण का समय?
भारतीय समय अनुसार, साल का पहला सूर्य ग्रहण रात करीब 09:12 से शुरू होगा और इसका समापन रात 01:25 पर होगा. इस दौरान भारत में रात रहेगी जिसके कारण ये ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और न ही इसका कोई प्रभाव होगा.

कब लगेगा सूतक काल?
सूर्य ग्रहण लगने से ठीक 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है. जैसा कि साल के पहले सूर्य ग्रहण के समय भारत में रात रहेगी, जिसका असर यहां नहीं होगा इसके कारण सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. सूतक काल सनातन धर्म में विशेष महत्व है. सूतक काल से ग्रहण खत्‍म होने तक कुछ खास नियमों का पालन करना चाहिए.

सूतक काल से ग्रहण खत्म होने तक क्या नहीं करें?
1. इस दौरान भगवान की तस्‍वीरों, मूर्तियों को स्पर्श न करें, भगवान का पूजा पाठ न करें.
2. सूतक काल से ग्रहण खत्म होने तक भोजन नहीं पकाएं और न ही भोजन ग्रहण करें. बीमार, बुजुर्गों, प्रेगनेंट महिलाएं और बच्‍चे के लिए ये नियम लागू नहीं है.
3. ग्रहण को भूलकर भी खुली आंखों से न देखें इसके लिए एक्सरे का इस्तेमाल करें.
5. सूतक लगने के बाद से ही गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
6. इस दौरान गर्भवती महिलाएं सिलाई, कढ़ाई न करें इसके अलावा धारदार जैसे चाकू, ब्लेड कैंची आदि वस्तुओं का इस्तेमाल न करें.

सूतक काल से ग्रहण खत्म होने तक क्या करें?
1. सूतक काल लगने से सूर्य ग्रहण खत्म होने तक किसी भी मंत्र का मानसिक जाप करें.
2. खाने की चीजों में सूतक लगने से पहले ही तुलसी पत्ता डाल दें. दूध और अन्य डेयरी प्रोडक्ट में जरूर डालें.
3. ग्रहण लगने से पहले गर्भवती महिलाएं अपने पेट पर गेरू लगाएं.
4. इस दौरान प्रगनेंट महिलाएं अपने पास नारियल रखें. ऐसा करने से ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव खत्म हो सकता है.
5. सूतक काल या ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं, बीमार, बच्चे और बुजुर्ग लोग भूख लगने पर तुलसी पत्ता डला भोजन ग्रहण करें.

कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
साल का पहला सूर्य ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण है जो भारत को छोड़कर कई देशों में दिखाई ग्रहण पश्चिमी यूरोप पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक मेक्सिको, उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका के उत्तरी भाग, कनाडा, इंग्लैंड के उत्तर पश्चिम क्षेत्र और आयरलैंड में दिखाई देगा.

Related posts

Daily Horoscope : वृषभ और कन्या समेत इन 6 राशि वालों के लिए बेहद शानदार रहेगा 3 मार्च का दिन रविवार

bbc_live

Aaj Ka Panchang: आज 14 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

bbc_live

माता के भक्तों के लिए अच्छी खबर,वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जून से शुरू करेगा जम्मू-सांझी छत हेलीकॉप्टर सेवा

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!