8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
अंतर्राष्ट्रीयराज्यराष्ट्रीय

पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आचार संहिता के एक माह में 117 करोड़ से अधिक मूल्य जब्त

भोपाल। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश पुलिस ने 16 मार्च से लेकर अबतक एक माह में 18 करोड़ 30 लाख 13 हजार रुपये नगद राशि सहित 117 करोड़ 97 लाख 15 हजार रुपये कीमत की विभिन्न सामग्री जब्त की हैं।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन-2024 की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य एन्फोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 15 अप्रैल तक 18 करोड़ 30 लाख 13 हजार 224 रूपये नगद राशि सहित 117 करोड़ 97 लाख 15 हजार 39 रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी हैं।

बता दें कि लोकसभा निर्वाचन-2019 में आचरण संहिता के दौरान 85 करोड़ 12 लाख रूपये मूल्य की विभिन्न सामग्री जब्त की गयी थीं। लोकसभा निर्वाचन-2024 की आचरण संहिता अवधि में मात्र एक माह में ही गत लोकसभा निर्वाचन की तुलना में लगभग 32 करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की विभिन्न सामग्री की जब्ती की जा चुकी हैं।

15 अप्रैल, 2024 तक जब्त सामग्री में 18 लाख 63 हजार 145 लीटर मदिरा भी जब्त की गयी है, जिसका मूल्य 28 करोड़ 38 लाख 11 हजार 595 रूपये है। इसी तरह 20 करोड़ 62 लाख 24 हजार 820 रूपये मूल्य के 15 हजार 467 किलोग्राम से अधिक ड्रग्स और 9 करोड़ 95 लाख 56 हजार 602 रूपये मूल्य की 468 किलोग्राम से अधिक कीमती धातुएँ भी जब्त की गई हैं। साथ ही 40 करोड़ 71 लाख 8 हजार 798 रूपये मूल्य की अन्य सामग्री भी जब्त की गई हैं।

Related posts

रामलीला में कुंभकरण का रोल निभा रहे युवक को आया हार्ट अटैक, मौत

bbc_live

Big Breaking : जेल के अंदर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहला आदेश किया जारी…

bbc_live

केदारनाथ में हिमस्खलन होने से थमीं लोगों की सांसें, भरभराकर गिर गया बर्फ का पहाड़

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!