राज्य

बस्तर में बोले राहुल गांधी- एक झटके में हम गरीबी मिटा देंगे, मोदी सरकार पर साधा निशाना

बस्तर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़े नताओं के आने का सिलसिला जारी है। आम चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। जिसमें प्रदेश के बस्तर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग किया जाएगा। इस वजह से सभी नेता बस्तर आ रहे है। वहीं आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बस्तर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया। साथ ही भाजपा पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा, हम आपको आदिवासी कहते हैं मोदी आपको वनवासी कहते हैं। हिदुस्तान में जब कोई नहीं था तब आदिवासी यहां वास करते थे, यहां के जल जंगल सब पर उनका हक था। हम  एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। जो आपको वनवासी कहते हैं वो हिदुस्तान का हिस्सा नहीं मानते। हम आपके लिए पेशा कानून लाए, मनरेगा लाए, भाजपा के लोग आरएसएस के लोग आपके विचार भरोसा पर आक्रमण करते हैं, हिंदुस्तान में जंगल कम हो रहा है। यह जंगल जमीन मोदी जी अडानी को पकड़ा रहे हैं। ये चाहते हैं कि आप बड़े शहरों में ना जाए, बड़ी कंपनियों में काम ना करें, लेकिन हम चाहते हैं आप आगे बढ़े।

राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने किसानों को पैसा दिया, वही हम देश में करेंगे। जैसे ही हमारी सरकार आएगी, सबसे पहला काम किसानों की कर्ज माफी का होगा। किसानों को सही दाम मिलेगा, वो भी कानूनी गारंटी के साथ।कांग्रेस सांसद ने ये भी वादा किया कि अमीर घरों के बच्चे काम करने से पहले एक साल की अप्रेंटिसशिप करते हैं। जिसके लिए उन्हें पैसा भी मिलता है। अब भी अप्रेंटिसशिप का अधिकार लाने जा रहे हैं। जिनके पास भी डिग्री, डिप्लोमा है, हम उन्हें अप्रेंटिसशिप का अधिकार देंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी आपको पैसे दे सकती है। चुनाव के बाद ये योजना शुरू हो जाएगी, जिसे हमने महा लक्ष्मी योजना नाम दिया है। सभी गरीब परिवारों की लिस्ट निकाली जाएगी। हर परिवार में हम एक महिला को चुनेंगे। करोड़ो महिलाएं चुनी जाएंगी, इसके बाद हर महीने उस महिला के बैंक खाते में साढ़े 8 हजार रुपए डाले जाएंगे। यानी एक साल में 1 लाख रुपए मिलेंगे। एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे।

उन्होंने कहा, राम मंदिर का उदघाटन हुआ। देश के राष्ट्रपति आदिवासी है उनको मना कर दिया कि आप राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं आएगी, ये मैसेज पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया। भाजपा के लोग आदिवासी के ऊपर पेशाब करते हैं, ये है आदिवासियों की स्थिति, आदिवासियों से उनका जल जंगल छीनना चाहते हैं। भाजपा अपना पूरा धन अडानी अम्बानी को दे दिए। कांग्रेस 5 काम करने जा रही है, बेरोजगारी 30 लाख रिक्त पद है, 30 लाख पद को हमारी सरकार बनते ही आपके हवाले कर देंगे। हम आपके लिए मनरेगा लाये थे जिससे करोड़ों लोगों को लाभ मिला, अब हम अप्रेंटिशिप लाने वाले हैं, जिससे हिंदुस्तान के सभी पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को एक साल की नौकरी मिलेगी। उनकी ट्रेनिग होगी और उनके खाते में 1 लाख रुपए डाला जाएगा। वो अच्छे काम कर रहे हैं तो उन्हीं संस्था में उनकी नौकरी पक्की होगी।

Related posts

उद्योग-धंधे और व्यापार से पैदा होने वाले रोजगारों में स्थानीय लोगों को दें प्राथमिकता : सीएम विष्णुदेव साय

bbc_live

छत्तीसगढ़ डायसिस की नई बिशप द राइट रेवरेंड सुषमा कुमार का सेंत पॉल्स कैथेड्रल चर्च में हुआ प्रतिष्ठापन

bbc_live

रामलला दर्शन योजना: हाईकोर्ट ने योजना पर रोक लगाने वाली याचिका को किया खारिज..सरकार की दलील को माना सही

bbc_live

पूर्व सीएम बघेल और नेता प्रतिपक्ष ने उठाया धान खरीदी में अव्यवस्था का मामला, जांच की मांग इंकार होने पर सभी विपक्षी सदस्यों ने किया वॉकआउट

bbc_live

CSPDCL ने ट्रांसफॉर्मर गोदाम में लगी आग की जांच करने उच्च स्तरीय समिति गठित की, एक हफ्ते में देनी होगी रिपोर्ट

bbc_live

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पहली बार चुने गए सांसद तोखन साहू ने ली मोदी मंत्रीमंडल के मंत्री के रूप में शपथ

bbc_live

Breaking : भंनवारटोंक रेलवे स्टेशन में बड़ा रेल हादसा: बिलासपुर से आ रही कोयले से लोड मालगाड़ी के 23 डिब्बे हुए डिरेल

bbc_live

महाकुंभ मे देर रात भगदड डेढ दर्जन मौते पाच दर्जन घायल संगम नोज से दूर रहने का एलर्ट

bbc_live

मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विभागों के लिए 6710 करोड़ 85 लाख से अधिक की अनुदान मांगें पारित

bbc_live

राज्यपाल, मुख्यमंत्री और सुप्रीम कोर्ट जस्टिस मिश्रा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, आज आयोजित होगा पंचम दीक्षांत समारोह

bbc_live

Leave a Comment