BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

पूर्व सीएम बघेल और नेता प्रतिपक्ष ने उठाया धान खरीदी में अव्यवस्था का मामला, जांच की मांग इंकार होने पर सभी विपक्षी सदस्यों ने किया वॉकआउट

 रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज प्रदेश के धान खरीदी केंद्रों में अमानक बारदाना सप्लाई का मामला गूंजा। विपक्ष ने इसकी आड़ में करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। इस मामले की जांच विधायक दल की समिति से कराने की मांग की, जिसके लिए खाद्य मंत्री तैयार नहीं हुए। इससे नाराज होकर विपक्षी विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन में धान खरीदी, बारदाना पर विपक्ष ने तीखे तेवर दिखाए। ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने ये मामला उठाया। उन्होंने कहा कि खरीदी केंद्रों में जो बार दाना भेजी गई है जिसका वजन 480 ग्राम बताया जा रहा है वह वास्तव मे 580 ग्राम है इस तरह प्रति क्विंटल 100 ग्राम धान कम लिया जा रहा है। इस मामले की जांच विधायक दल की समिति से कराने की मांग की। जवाब में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने ऐसी किसी अनियमितता से इंकार करते हुए जांच की जरूरत नहीं होने की बातें कही। मंत्री के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेस के सभी विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।

Related posts

सीएम साय ने बस्तर में 100 करोड़ से अधिक की लागत के विकास कार्यों का किया लोकार्पण, बोले- मोदी की हर गारंटी होगी पूरी

bbc_live

CM विष्णु देव साय पहुंचे मंदिर, राम-जानकी की पूजा -अर्चना की, मतदान करने गृह ग्राम बगिया के लिए हूए रवाना

bbc_live

Pratap Sarangi Injured: संसद में गिरकर घायल हुए बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी, राहुल गांधी पर लगाया धक्का देने का आरोप

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!