15.2 C
New York
May 15, 2024
BBC LIVE
राज्य

महानदी नाव हादसा: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने किया ऐलान, मृतक के परिजनों को दिए जाऐंगे 4 लाख की सहायता राशी

रायगढ़। ओडिसा में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को छत्तीसगढ़ सरकार 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। इसका जानकारी वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने दी है। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को जरुरी निर्देश भी दे दिए है।

दरअसल, आज शनिवार को रायगढ़ विधानसभा के ग्राम कोतरलिया में पीड़ित लोगों का स्वास्थ्य का हाल जानने वित्त मंत्री चौधरी पहुंचे थे। इस दौरान रायगढ़ विधायक और वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मृतकों के परिजनों को राजस्व सहायता पुस्तक परिपत्र के तहत चार लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी। वित्तमंत्री चौधरी ने घटना के दौरान घायलों के समुचित इलाज एवं भोजन व्यवस्था सहित घर पहुंचाए जाने की विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बता दें कि शुक्रवार को ओडिसा के शारद्धा घाट के समीप पत्थर सैनी के दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई थी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।

Related posts

आयुष्मान योजना अंतर्गत इन निजी अस्पतालों में करा सकते है अपना इलाज , जारी हुई अस्पतालों की लिस्ट,देखें पूरी सूची

bbc_live

लोकसभा चुनाव प्रचार जोरों पर, प्रियंका गांधी अब 20 अप्रैल को नहीं इस दिन आएंगी छत्तीसगढ़…

bbc_live

बॉलीवुड पर चढ़ा देशभक्ति का रंग, अनुपम खेर सहित तमाम सेलेब्स ने दी बधाइयां

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!