8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कलेक्टर ने लिया एक्शन,10 अधिकारी-कर्मचारियों को किया निलंबित

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मतदान दल अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण भिलाई इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (बीआईटी) दुर्ग में विगत 12 एवं 13 अप्रैल को आयोजित की गई थी. प्रशिक्षण में 10 अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित नहीं हुए. प्रशिक्षण तिथि को कर्त्तव्य पर उपस्थित नहीं होने के फलस्वरूप जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. उक्त नोटिस का जवाब यथा समय प्राप्त नहीं होने/संतोषप्रद नहीं होने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी (प्रशिक्षण) द्वारा अनुपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों के निलंबन का प्रस्ताव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी को प्रेषित किया गया.

लापरवाही बरते जाने के फलस्वरूप कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने 10 अधिकारी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है. निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्तों की पात्रता होगी. साथ ही उनके निलंबन अविध के लिए मुख्यालय निर्धारित किया गया है.

ये हुए निलंबित निलंबित अधिकारी-कर्मचारियों में क्रमशः सुश्री सविता कुकरेती व्याख्याता ई (एल.बी.) उच्चतर माध्यमिक शाला दारगांव, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विखं शिक्षा अधिकारी धमधा होगा. सुश्री प्रेरणा अरोड़ा व्याख्याता (वर्ग-2) शाउमा शाला जामगांव-एम, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विखं शिक्षा अधिकारी पाटन होगा. सुश्री जया पाण्डेय ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निकुम, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र निकुम होगा. राजेन्द्र कुमार ठाकुर सहायक प्राध्यापक कल्याण स्नातकोत्तर महा. भिलाई, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कल्याण स्नातकोत्तर महा. भिलाई नगर होगा. विमल कुमार कोसले शिक्षक (एलबी) शासकीय पूर्व माध्यमिक कण्डरका, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विखं शिक्षा अधिकारी धमधा होगा. आशुतोष तिवारी सहायक प्राध्यापक पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज अंजोरा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन कॉलेज अंजोरा होगा. शिशिर राव सहायक ग्रेड-3 शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला केसरा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विखं कार्यालय शिक्षा अधिकारी पाटन होगा. मोहन सिंह ठाकुर कर्मचारी सहायक शिक्षक (एलबी) शासकीय प्राथमिक शाला रिसामा, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विखं शिक्षा अधिकारी दुर्ग होगा. अर्जुन सोनी सहायक ग्रेड-3 नगर पालिक निगम भिलाई, निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय नगर पालिक निगम भिलाई होगा. मनोज कुमार बिजौरा व्याख्यता (एलबी) शासकीय हाई स्कूल सेमरी निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विखं शिक्षा अधिकारी पाटन होगा. ज्ञात हो कि उक्त अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो, तीन के रूप में लगायी गई थी.

Related posts

बुरे फंसे छत्तीसगढ़ PCC चीफ बैज: गुजरात की स्वास्थ्य सेवाओं पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप,अहमदाबाद में हुई FIR

bbc_live

बलरामपुर में हाथी का कहर, मवेशियों के बाड़े में घुसकर तीन भैंसों की ली जान

bbc_live

सीएम विष्णुदेव नारायणपुर को देंगे सौगात, 3 फरवरी को करेंगे 108 करोड़ के विकास कार्याें का लोकार्पण-शिलान्यास

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!