8.3 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

आबकारी घोटाला : सीएम केजरीवाल और के कविता की न्यायिक 7 मई तक बढ़ाई गई

नई दिल्ली। आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 7 मई तक के लिए बढ़ा दी है। दोनों ही इस मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई थी।

जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन –

इस बीच, सोमवार को केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई। उनका शुगर लेवल 217 था। एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है।

इससे पहले केजरीवाल की जेल में डाइट के मुद्दे पर सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पाया कि केजरीवाल को घर से भेजे जा रहे खाने में ऐसी चीजें शामिल थीं, जो उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकती है। इस पर कोर्ट ने जेल अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी कि ऐसा खाना केजरीवाल तक कैसे पहुंच रहा है। इसके बाद कोर्ट ने डॉक्टरों का पैनल गठित कर उनकी सलाह के अनुसार इंसुलिन और डाइट देने का आदेश दिया।

Related posts

मां ने की 6 दिन की बच्ची की गला घोंटकर हत्या…पुलिस के सामने किया दिल दहलाने वाला कबूलनामा

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की आज बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए कैसे रहेगा आपका दिन, पढ़ें राशिफल

bbc_live

अभी भी Gold खरीदने का सुनहरा मौका, गोल्ड की कीमत में आएगा बड़ा उछाल, जल्द होगा 81000 तोला सोना

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!