6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
खेलराष्ट्रीय

ऋतुराज के बाद तुषार का कहर…चेन्नई ने हैदराबाद को 78 रनों से हराया

आईपीएल के 45वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 78 रन से दिया है। तुषार देशपांडे ने 4 विकेट लेकर सनराइजर्स को हार का स्वाद चखा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने 43 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह आउट हो गए। इससे टीम मुश्किल में फंस गई। शुरुआती झटके लगने के बाद हैदराबाद ऊबर नहीं पाई। पूरी टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर ढेर हो गई। एडन मारर्कम ने 32 रन बनाए। हैदराबाद की गेंदबाजी भी मैच में असरदार नहीं रही।

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स को बैटिंग के लिए बुलाया। चेन्नई ने 213 रन का टारगेट दिया था, जिसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 98 रन पर बनाए। हांलाकि वह लगातार दूसरा शतक लगाने से महज 2 रन से चूक गए। वहीं, शिवम दुबे ने 39 रन की तेज पारी खेली। इसमें उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए।

कैसा रहा लीग में दोनों का सफर 

चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैच खेल चुकी है। वह 4 मैच में जीत तो 4 मैच में हार का सामना कर चुकी है। 8 अंकों के साथ टीम छठवें नंबर पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद 8 मैच खेल चुकी है। वह 5 बार जीती तो 3 बार हार मिली। तीसरे पायदान के साथ उसके पास 10 अंक हैं ।

चेन्नई के लिए राहत की बात है कि उसके कप्तान ऋतुराज ने पिछले मैच में हार के बावजूद शतक ठोका था। शिवम दुबे ने भी जुझारु पारी खेली। दूसरी तरफ गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी। इधर, हैदराबाद को अपने पिछले मैच में कमजोर मानी जा रही बेंगलुरू के हाथों करारी शिकस्त मिल चुकी है। ॉ

पढ़ें  अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड का बड़ा फैसला, मुजीब, नवीन और फजल हक फारूकी का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट रोका!

चेन्नई सुपर किंग्स 11

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथिषा पथिराना। इंपैक्ट सब- शार्दुल ठाकुर, समीर रिजवी, शेख रशिद, मिचेल सेंटनर, रचिन रवींद्र।

सनराइजर्स हैदराबाद 11 

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मारर्कम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नीतीश कुमार रेड्डी, शहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट्ट, टी. नटराजन। इंपैक्ट सब- उमरान मलिक, मयंक मारकंडे, वाशिंग्टन सुंदर, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लैन फिलिप्स।

Related posts

ऑनलाइन ऑर्डर की अमूल की वेनिला आइसक्रीम, बाॅक्स खोला तो मिला ‘कनखजूरा’

bbc_live

Aaj Ka Panchang: आज 22 मई 2024 का शुभ मुहूर्त, राहु काल, आज की तिथि और ग्रह

bbc_live

CG ACB Raid 2024: छत्‍तीसगढ़ सहित 4 राज्‍यों में छापा पर एसीबी ने जारी किया बयान, बताया – कोयला घोटाला केस में इस व्यक्ति को किया गया गिरफ्तार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!