20.4 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
राज्य

ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में ACB/EOW ने 29 ठिकानों पर मारा छापा,सीएम साय ने कहा- दोषियों पर सख्ती से होगी कार्रवाई

रायपुर। ACB/EOW ने आज महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले में छत्तीसगढ़ में 29 ठिकानों पर छापा मारा. दुर्ग में 18, रायपुर में 7, बलौदाबाजर में 2, रायगढ़ में 1 और कांकेर में 1 जगह छापामार कार्रवाई की गई. ईओडब्ल्यू के मुताबिक, छापे में महादेव सट्टा ऐप से संबंधित दस्तावेज, हवाला संबंधी पर्चियां और बैंक संबंधित कागजात समेत बड़ी मात्रा में संदेहास्पद दस्तावेज मिला है. महादेव सट्टा एप ममाले पर हो रही कार्रवाई को लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ में अनेक मामले चल रहे हैं. सबकी जांच हो रही है. जो भी दोषी है सभी पर सख्ती से कार्रवाई होगी.

भ्रष्टाचार के मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत काम कर रहे हैं. ईओडब्ल्यू ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि महादेव एप मामले में राज्य के 29 जगहों में छापा मारा गया. ब्यूरो की टीमों ने आज तड़के दुर्ग में 18 स्थानों पर, रायपुर में 07, बलौदाबाजार में 02, रायगढ़ एवं कांकेर 1-1 स्थान पर कुल 29 स्थानों एवं उनसे संबंधित प्रतिष्ठान्नों पर छापे की कार्रवाई की गई. तलाशी में महादेव ऐप से संबंधित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, हवाला से संबंधित पर्चियां, बैंकों से सबंधित कागजात एवं अन्य संदेहास्पद दस्तावेज बरामद हुए, जिनका परीक्षण किया जा रहा है.

ईओडब्ल्यू ने बताया, लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी अर्जुन सिंह यादव को पचमढ़ी में लोकेट कर पूछताछ के लिए ब्यूरो लाया गया, जिसे पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया. इस आरोपी से जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का परीक्षण किया जा रहा है. इसी मामले में आज 03 आरोपियों चन्द्रभूषण वर्मा, सतीश चन्द्राकर एवं सुनील दम्मानी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. इस मामले में ही गिरफ्तार आरोपी अमित अग्रवाल को भी आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां 14 मई तक के लिए उनकी पुलिस रिमांड बढ़ाई गई. महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में EOW ने चारामा, कांकेर में हवलदार विजय पाण्डेय के बंगले को सील कर दिया है. विशेष न्यायालय रायपुर ने उनके मकान की तलाशी का वारंट 30 अप्रैल को जारी किया था. आज सर्च टीम ने गवाहों के सामने उनके घर को सील किया.

Related posts

मुख्यमंत्री साय ने स्थानीय भाषाओं में प्रारंभिक शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

bbc_live

FASTag न लगाने वालों के लिए बड़ी खबर, NHAI वसूलेगा अब दोगुना टोल

bbc_live

चुनाव से पहले आईएएस अफसरों के तबादले : तीन जिलों के कलेक्टर समेत 6 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखिए सूची

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!