22.3 C
New York
October 6, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

इस WhatsApp ग्रुप से बचकर रहना, इतना होगा नुकसान कि लोन लेकर भी नहीं चुका पाओगे

WhatsApp Group Scam: पिछले कुछ समय में ऑनलाइन स्कैम के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है. कुछ इसी तरह के मामले WhatsApp पर भी देखने को मिले हैं. हाल ही में सामने आए एक स्कैम के तहत भारत के पुणे में रहने वाले दो भाइयों को 2.45 करोड़ रुपये (लगभग $295,000) की ठगी का शिकार होना पड़ा. यह स्कैम WhatsApp पर शुरू हुआ. इन्हें कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का लालच दिया गया. इस तरह के मामलों में कैसे लोगों को लूटा जाता है और किस तरह से आप इससे बच सकते हैं, चलिए जानते हैं.

कैसे हुए WhatsApp Group Scam: WhatsApp Group स्कैम के कई मामलों को देखते हुए, यह कहा जा सकता है कि पहले तो स्कैमर्स लोगों को अपनी बातों में फंसाते हैं जिससे व्यक्ति उन पर विश्वास करने लगे. जैसे ही लोग इस झांसे में फंस जाते हैं स्कैमर्स उनसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के जरिए ज्यादा बेनिफिट का दावा करते हैं. कुछ ऐसा ही पुणे में रहने वाले भाईयों के साथ हुआ. इन्हें ग्रुप में शामिल किया गया और शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए कहा गया. इसके बाद कुछ निर्देशों का पालन करने को कहा गया और फिर एक स्पेसिफिक ट्रेडिंग अकाउंट और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए.

इस तरह के सॉफ्टवेयर में झूठे लाभ दिखाकर इन्हें विश्वास दिलाया कि उन्हें हाई रिटर्न मिलेगा. फिर उनसे ज्यादा पैसे इन्वेस्ट कराए गए. जब उन्होंने अपना पैसा निकालना चाहा और वो नहीं निकाल पाए तब उन्हें पता चलता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.

कैसे रहें सुरक्षित: 

  • आपको कभी भी ऐसे लोगों पर भरोसा नहीं करना चाहिए जो आपको इंटरनेट पर मिले हों. अगर कोई आपसे ज्यादा रिटर्न का वादा करता है तो आपको इस  बात को सिरे से इग्नोर कर देना चाहिए. खासकर ऐसे ग्रुप पर विश्वास नहीं करना चाहिए जिसमें कई अनजान लोग शामिल हों. अजीब से नाम वाले ग्रुप पर बिल्कुल विश्वास न करें.
  • अगर कोई आपका परिचित आपको किसी ग्रुप में इनवाइट करता है, तो उनसे सीधे पूछें कि उन्होंने आपको ग्रुप में एड क्यों किया है और क्या यह ग्रुप वैध है.
  • जो ऑफिर देखने में बहुत अच्छा लगे उस पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. जो ऑफर बिना कुछ किए आपको लाभ देते हैं या फिर कम समय में ज्यादा रिटर्न का वादा करते हैं वो सच नहीं होते हैं.
  • कभी भी किसी लिंक पर क्लिक न करें. यह बेहद ही खतरनाक हो सकता है.

Related posts

सोनिया गांधी का रायबरेली की जनता ने नाम संदेश, लिखा- ‘आपके बिना मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा….’

bbc_live

घोषणापत्र पर PM मोदी की टिप्पणियों से घबराई कांग्रेस, शिकायत लेकर पहुंची चुनाव आयोग

bbc_live

त्योहारों से पहले जनता को झटका, LPG सिलेंडर के बढ़े दाम

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!