Aaj Ka Panchang : आज मई महीने का अंतिम दिन है. इसके साथ ही आज अष्टमी तिथि है. यह सुबह 9 बजकर 38 तक ही रहेगी. इसके बाद ज्येष्ठ माह के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि शुरु हो जाएगी. पंचांग के माध्यम से आप तिथि, नक्षत्र और शुभ व अशुभ काल के बारे में जान सकते हैं.
ज्योतिष के अनुसार शुभ काल में किया गया काम सफल होने की पूरी संभावना रखता है. वहीं, अशुभ काल में काम करने से उसके खराब होने या फिर अशुभ फल देने अथवा असफल होने की आशंका बनी रहती है. इस कारण शुभ काल में ही शुभ कार्य करने चाहिए. आइए पंचांग से जानते हैं 31 मई का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.
दिनांक – 31 मई 2024
दिन = शुक्रवार
संवत् = 2081
मास = ज्येष्ठ मास
पक्ष = कृष्ण पक्ष
तिथि = अष्टमी तिथि
नक्षत्र = शतभिषा/पू० भा० नक्षत्र
योग = विष्कुंभ योग
दिशाशूल – पश्चिम दिशा
राहुकाल – पूर्वाह्न 10:30 से 12 बजे तक।
विशेष दिन – श्री शीतलाष्टमी व्रत
आज का शुभ काल
अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:51 से दोपहर 12:47 तक
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:02 से सुबह 04:43 तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम 07:13 से शाम 07:33 तक
विजय मुहूर्त- दोपहर 02:37 से दोपहर 03:33 तक
निशिता मुहूर्त- रात्रि 11:59 से सुबह 12:39 जून 01 तक
अमृत काल- रात्रि 09:16 से सुबह 10:47 तक