8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
राज्य

पीएम मोदी का आज लोकसभा में भाषण, भाजपा सांसदों को जारी हुआ व्हिप

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में अपने सरकार के 10 वर्षों के कामकाज का ब्यौरा देश के सामने रखेंगे। उनके भाषण से पहले सदन में सभी भाजपा सांसदों को मुजूद रहने के लिए व्हिप जारी किया गया है। दअरसल,राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सदन में देंगे। मन जा रहा है कि, इसके साथ ही वह आगामी लोकसभा चुनाव का एजेंडा भी सेट करते हुए नजर आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी शाम को 5 बजे के लगभग लोक सभा में अपना भाषण देंगे। इस ख़ास मौके को ध्यान में रखते हुए भाजपा ने तीन लाइन का व्हिप जारी कर अपने सभी सांसदों को सोमवार को पूरे दिन सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।

सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ विपक्षी दलों पर जमकर साधा गया था निशाना  

गौरतलब है कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोक सभा में 12 घंटे का समय चर्चा के लिए रखा गया था। शुक्रवार को भाजपा की महिला सांसद हिना गावित ने चर्चा की शुरुआत करते हुए केंद्र सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा था। दूसरे वक्ता के तौर पर लोकसभा में भाषण देते हुए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ विपक्षी दलों पर जमकर निशाना भी साधा था।

वहीं विपक्षी दलों की तरफ से बोलते हुए कांग्रेस के गौरव गोगोई, डीएमके के टीआर बालू और AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी सहित कई अन्य विपक्षी सांसदों ने सरकार पर तीखा हमला बोला था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने जवाबी भाषण में विपक्षी दलों के आरोपों पर पलटवार करते नजर आएंगे।

 आज सदन में पेश होगा जम्मू कश्मीर का अंतरिम बजट 

सोमवार को लोकसभा के अन्य एजेंडे की बात करें तो, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू कश्मीर का अंतरिम बजट सदन में पेश करेंगी। इसके साथ ही वित्त मंत्री सदन में वर्ष 2023-24 के लिए जम्मू कश्मीर के सप्लीमेंट्री डिमांड्स फ़ॉर ग्रांट्स का स्टेटमेंट भी सदन में पेश करेंगी।

परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने से जुड़े अहम विधेयक

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह सार्वजनिक परीक्षाओं में गड़बड़ी को रोकने से जुड़े अहम विधेयक- ‘द पब्लिक एग्जामिनेशंस ( प्रिवेंशन ऑफ अनफेयर मीन्स ) बिल, 2024 को सदन में पेश करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट अलग-अलग महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपना बयान सदन में पेश करेंगे।

Related posts

आज BJP की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक, सीएम साय भी होंगे शामिल

bbc_live

BJP नेताओं की हत्या पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जारी किया बयान, नक्सलियों से वार्ता को लेकर कही ये बड़ी बात

bbc_live

क्यों मनाते हैं रक्षाबंधन, कैसे हुई थी इस पर्व की शुरुआत? जानिए पौराणिक महत्व

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!