रायपुर। बलौदा बाजार जिला में हुई घटना पर राज्य में सियासत शुरू हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर आप लगाते नजर आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने बलौदाबाजार हिंसा के मामले में 7 सदस्यीय जांच समिति बनाई है। यह समिति गुरुवार को बलौदाबाजार जाएगी, वहां घटना स्थल से लेकर समाज प्रमुखों और प्रत्यक्षदर्शियों से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी लेंगे।
दीपक बैज ने पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया के संयोजकत्व में सात सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। विधायक, जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायकों को समिति में जगह दी गई है और कल से जांच समिति अपनी जांच की प्रक्रिया प्रारंभ करने वाली है।
इसमें पूर्व मंत्री गुरु रूद्र कुमार, विधायक संदीप साहू, विधायक जनकराम ध्रुव, पूर्व विधायक पद्मा मनहर, शैलेश नितिन त्रिवेदी, हितेन्द्र ठाकुर को शामिल किया गया है जांच समिति के सदस्य प्रभावित स्थल का दौरा कर स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट और चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे।