राजनांदगांव : शहर के समीप इंदामरा में एबीस ग्रुप के माल गोदाम में शनिवार को भीषण आग लग गई, दोपहर लगभग 3:00 बजे लगी इस आग पर काफी मशक्कत के बाद देर रात काबू पाया गया। इस आगजनी से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं राजनांदगांव सहित आसपास जिले की दर्जन भर फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई।
राजनांदगांव शहर के समीप ग्राम इंदामरा क्षेत्र में संचालित एबीस ग्रुप के सोयाबीन तेल पैकेजिंग गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आगजनी हो गई। इस गोदाम में कार्टून, पैकेजिंग मैटेरियल, पोल्ट्री मेडिसिन और वैक्सीन सहित कई सामान्य जलकर खाक हो गए। इस आगजनी में कोई जनहानी नहीं हुई लेकिन करोड़ों रूपये के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
इस भीषण आगजनी में एबीसी कंपनी की तीन फायर ब्रिगेड के अलावा स्थानीय फायर ब्रिगेड की तीन टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी रही, लेकिन आग नहीं बुझने पर डोंगरगढ़, डोंगरगांव, दुर्ग, भिलाई सहित आसपास के क्षेत्र से दमकल वाहनों को बुलाया गया, जिसके बाद दर्जनों दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई गई।