BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़राज्य

CG CRIME NEWS : पति ने की पत्नी की हत्या, चरित्र शंका को लेकर आए दिन होता था विवाद

सरगुजा। पत्नी की हत्या कर शव जलाने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में सरगुजा पुलिस और जीआरपी शहडोल की संयुक्त कार्रवाई देखनी को मिली है।

दरसअल पति-पत्नी के बीच चरित्र शंका को लेकर आए दिन विवाद हुआ करता था। आरोपी अमरीश कुमार (32), निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को शक था कि उसकी पत्नी मोनी निषाद राज (28) उसके ऊपर नजर रख रही थी और लगातार झगड़े कर रही थी। इससे परेशान होकर अमरीश कुमार ने 11 फरवरी को पत्नी को घूमने के बहाने छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में ले गया, जहां गला घोंटकर हत्या कर दी। वहीं सबूत मिटाने की नीयत से शव को पेट्रोल डालकर जला दिया। इसके बाद वह शहडोल जीआरपी थाने पहुंचकर अपनी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रहा था। हत्या के बाद आरोपी 14 फरवरी को जीआरपी शहडोल पहुंचा और अपनी पत्नी की ट्रेन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को संदेह हुआ और जब आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर लखनपुर के कुंवरपुर जंगल में एक जला हुआ कंकाल बरामद किया गया, जिसे आरोपी ने अपनी पत्नी का शव बताया। मौके से मृतका के अधजले कपड़े और एक बाजारू अंगूठी भी बरामद हुई। इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 194 बी.एन.एस. एवं 103(1), 238 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। जहां से आरोपी पति को न्यायिक हिरासत में अंबिकापुर के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है।

Related posts

Gold and silver prices: रातों-रात बढ़े सोने- चांदी के भाव, शादी के सीजन में दिख रहा गजब का उछाल

bbc_live

दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के साथ विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सदन की कार्यवाही पांच मिनट के लिए स्‍थगित

bbc_live

अविनाश ग्रुप ने ‘अविनाश नियोपोलिस’ प्रीमियम अपार्टमेंट प्रोजेक्ट की शानदार लॉन्चिंग की, आकर्षक सुविधाओं के साथ हुई बुकिंग की शुरुआत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!