4 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

चिप्स के पैकेट में मिला मरा हुआ मेंढ़क ,नौ महीने की बच्ची खा चुकी थी कुछ चिप्स; जांच के आदेश

जामनगर। आलू के चिप्स (पोटैटो वेफर्स) के एक पैकेट में कथित तौर पर मृत मेंढक पाए जाने के बाद बुधवार को जामनगर नगर निगम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुंबई के एक निवासी द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम में मानव उंगली का टुकड़ा मिलने के दावे के कुछ दिनों बाद यह शिकायत आई है। जामनगर नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के तहत आलू के चिप्स के पैकेट के उत्पादन बैच के नमूने एकत्र किए जाएंगे।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी डी बी परमार ने संवाददाताओं से बताया, ” जैस्मीन पटेल नाम की एक युवती ने हमें सूचना दी कि बालाजी वेफर्स द्वारा निर्मित क्रंचेक्स के एक पैकेट में एक मृत मेंढक मिला है। हम कल रात उस दुकान पर गए, जहां से इसे खरीदा गया था। प्रारंभिक जांच से पता चला कि वास्तव में यह एक मरा हुआ मेंढ़क था, जो सड़ी हुई अवस्था में था।” उन्होंने कहा, “नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार, हम जांच के लिए आलू के चिप्स के पैकेटों के इस बैच के नमूने एकत्र करेंगे।”

देखने से पहले बच्ची ने खा लिए थे कुछ चिप्स
पुष्कर धाम सोसायटी की निवासी पटेल ने दावा किया कि उनकी चार वर्षीय भतीजी ने मंगलवार शाम को पास की एक दुकान से पैकेट खरीदा था। उन्होंने कहा उनकी भतीजी ने मृत मेढ़क देखने से पहले उसने और उनकी नौ महीने की बच्ची ने कुछ आलू के चिप्स खा लिये थे।

मरे हुए मेंढ़क को देख कर आश्चर्यचकित थी- जैस्मीन
अधिकारी ने कहा कि जैस्मीन ने हमसे बताया कि “मेरी भतीजी ने पैकेट को फेंक दिया.. जब उसने मुझसे बोला तो मुझे विश्वास नहीं हुआ, लेकिन मैं मरे हुए मेंढ़क को देख कर आश्चर्यचकित थी। जब बालाजी वेफ़र्स के वितरक और ग्राहक सेवा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तो मैंने सुबह खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया।”

Related posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से दिल्ली में की मुलाक़ात

bbc_live

Lucknow : रील के चक्कर में गंवाई जान, हाथी ने युवक को दौड़ा कर कुचला

bbc_live

Diwali 2024 Laxmi Puja Muhurat : दिवाली पर पूजा का मुहूर्त और शुभ समय, इस समय पूजा से पाएंगे स्थिर लक्ष्मी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!