8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
खेलराष्ट्रीय

कब लौटेगी विश्व चैंपियन टीम इंडिया: बारबाडोस के PM ने मौसम को लेकर दिया बड़ा अपडेट, बोले- अगले 6 से 12 घंटे…

बारबाडोस। टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार शाम को घर के लिए उड़ान भर सकती है। बारबाडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यहां हवाईअड्डा अगले छह से 12 घंटों में चालू हो जाएगा। इससे तूफान की वजह से बारबाडोस में लगा शटडाउन समाप्त हो जाएगा।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम, उसके सहयोगी स्टाफ, कुछ बीसीसीआई अधिकारी और खिलाड़ियों का परिवार तूफान बेरिल के कारण पिछले दो दिनों से बारबाडोस में फंसे हुए हैं। टीम ने शनिवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर खिताब जीता था। इसके बाद से टीम वहीं अपने होटल में है।

‘कुछ घंटों में मौसम हो सकता है साफ’
मोटले ने कहा, ‘हमें अगरे कुछ घंटे में मौसम के पूरी तरह साफ होने की उम्मीद है और हम आज इस दिशा में काम कर रहे हैं। मैं इसके बारे में पहले से कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन मैं हवाई अड्डे के कर्मियों के संपर्क में हूं और वे अब अपनी आखिरी जांच कर रहे हैं और हम चाहते हैं कि आवश्यकता के आधार पर सामान्य परिचालन फिर से शुरू करें। मोटले राहत कार्यों की देखरेख भी कर रही हैं।’

बारबाडोस में लगा है लॉकडाउन
मोटले ने कहा, ‘ऐसे बहुत से लोग हैं जो कल रात देर से या आज या कल सुबह जाने वाले थे। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन लोगों को सुविधा प्रदान कर सकें। इसलिए मुझे उम्मीद है कि अगले छह से 12 घंटों के भीतर हवाईअड्डा खुल जाएगा।’ सोमवार को बारबाडोस और आसपास के द्वीपों पर तूफान ‘बेरिल’ ने तबाही मचाई। करीब तीन लाख की आबादी वाला देश रविवार शाम से लॉकडाउन में है।

‘लोगों को सुरक्षित रखने पर काम कर रहे’
मोटले ने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि बारबाडोस में हर कोई सुरक्षित रहे। बारबाडियन और सभी आने वाले लोग, निश्चित रूप से वो जो क्रिकेट विश्व कप के लिए आए थे। हम बहुत भाग्यशाली थे कि तूफान का प्रभाव हमारी तरफ ज्यादा नहीं आया। तूफान हमसे 80 मील दक्षिण में था, जिससे तट पर क्षति का स्तर सीमित हो गया। लेकिन जैसा कि आप देख सकते हैं, हमारी तटीय, बुनियादी संरचना और तटीय संपत्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। यह और भी बहुत बुरा हो सकता था, लेकिन अब सुधार और सफाई करने का समय आ गया है।’

बुधवार को एक और तूफान के आने की आशंका
हालांकि, ब्रिजटाउन छोड़ने के लिए टीम इंडिया और बाकी लोगों के लिए बेहद कम समय होगा, क्योंकि मोटले ने खुलासा किया कि बुधवार को बारबाडोस में एक और तूफान आने वाला है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ट्रॉफी जीतने के बाद से अपने होटल में रुके भारतीय लॉकडाउन के बावजूद काफी उत्साहित होंगे और उन्होंने 11 साल का खिताबी सूखा खत्म कर दिया है। मोटले ने कहा- मुझे यकीन है कि तूफान के गुजरने के बावजूद, वे अच्छे मूड में होंगे और उनके अंदर वही उत्साह होगा जैसा शनिवार को जीत के बाद था। मोटले ने मजाक करते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि वे थोड़े समय के लिए हवा में तैर रहे होंगे।’

बुधवार शाम पौने आठ में भारत पहुंच सकती है टीम
न्यूज एजेंसी पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय टीम और अन्य लोग ब्रिजटाउन से स्थानीय समयानुसार मंगलवाल शाम छह बजे यानी भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह तड़के साढ़े तीन बजे निकलेंगे और भारतीय समयानुसार बुधवार शाम पौने आठ पर यहां पहुंचेंगे। खिलाड़ियों को बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा, लेकिन उस कार्यक्रम का कार्यक्रम अभी तक अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

Related posts

Aaj Ka Panchang: 4 अप्रैल 2024 का पंचांग, आज का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, योग, जानें

bbc_live

बैंक अकाउंट पर मंडरा रहा साइबर अटैक का खतरा! RBI ने जारी किया अलर्ट

bbc_live

दुनिया नफ़रत की आग में झुलस रही है सिर्फ़ मुहब्बत इसका इलाज-सैय्यद मुहम्मद अशरफ़ किछौछवी

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!