28 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
छत्तीसगढ़

शिवनाथ नदी में मछलियों की मौत मामले में पर्यावरण संरक्षण मंडल ने लिया पानी का सैम्पल, फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की उठी मांग

मुंगेली। शिवनाथ नदी के जल के दूषित होने से लाखों मछलियों की मौत के बाद अब जाकर पर्यावरण संरक्षण मंडल की नींद खुली है. मंडल की टीम ने जांच के लिए नदी जल का सैंपल लिया है. वहीं दूसरी ओर भाटिया वाइन मर्चेंट से निकलने वाले जहरीले और बदबूदार अपशिष्ट से परेशान धुमा और आस-पास के गांव के लोगों ने गुस्से का इजहार किया है. इस बीच विहिप और बजरंग दल ने शराब फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
पर्यावरण संरक्षण मंडल की टीम ने शुक्रवार को भाटिया वाइन्स फैक्ट्री के आसपास के तीन गांव से शिवनाथ नदी का जल सैम्पल के रूप में लिया गया है. इस दौरान आबकारी विभाग की संयुक्त टीम भी मौजूद थी. इधर शिवनाथ नदी के दूषित जल से मछलियों के साथ मवेशियों की मौत से धुमा स्थित भाटिया वाइन मर्चेंट के आसपास बसे गांवों के लोग आक्रोशित हैं.

वहीं विहिप व बजरंग दल ने शिवनाथ के दूषित जल से दर्जन भर मवेशियों की मौत की बात कहते हुए सरगांव थाने में भाटिया वाइन फैक्ट्री के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. विहिप और बजरंग दल का आरोप है कि भाटिया शराब फैक्ट्री के अपशिष्ट पदार्थ शिवनाथ नदी में छोड़ने से जल दूषित हुआ है, जिसे पीकर गौवंश की मौत हुई है.

Related posts

कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में हुए घोटालों की फाईल खुली, मुख्यमंत्री देंगे जांच के आदेश..

bbcliveadmin

हॉट टाक मामले पर सरकार हुई सख्‍त : बीजेपी नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

bbc_live

सिरगिट्टी पुलिस के विशेष अभियान में फिर मिली सफलता… छेड़छाड़ पॉक्सो का फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे….03 माह से था फरार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!