मलेरिया टाइफाय चर्म रोग,व डेंगू का रहता है अधिक खतरा
बरसात का मौसम शुरू हो गया है. इस मौसम में किट पतंगे, सांप व बिच्छु अधिक निकलते हैं. उनके काटने का डर बना रहता है इससे घबड़ायें नहीं, सावधानी बरतें. सावधानी समस्या का निदान है. और सांप, और बिच्छू,काटने पर सीधे सरकरी हॉस्पिटल जाए झारफुक में रहे ना।
बरसात के मौसम में होने वाले बीमारियों के विषय पर चर्चा करते हुए डॉ मधुप ने ,
बताया कि इस मौसम में मलेरिया, टाइफाइड, डेंगू, सर्दी, जुकाम, त्वचा रोग, जॉन्डिस आदि का प्रकोप काफी बढ़ जाता है. जल जमाव होने से
मच्छरों की संख्या काफ़ी बढ़ जाती है, जो कई बीमारियों का कारण बनता है. पानी दूषित हो जाता है, जिससे कई तरह की बीमारियां होती है. बरसात के मौसम में जीवाणु और विषाणु का ग्रोथ काफ़ी तेजी से बढ़ जाता है, जिस कारण से संक्रामक रोग होने की संभावनाएं भी अधिक हो जाती है. टाइफाइड, बुखार, जॉन्डिस के लक्षण मिलने पर तुरंत चिकित्सक से मिलें. कहा कि हमेशा साफ पानी या उबाला हुआ पानी ठंडा कर के पीना चाहिए. वही मच्छरों के काटने से बचने के लिए बरसात के मौसम में मच्छरदानी का प्रयोग जरूर करना चाहिए।
रिपोर्टर।।।
पवन साहू।