8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़राज्य

कांग्रेस सरकार गेम चेंजर थी साय सरकार नेम चेंजर, गेड़ी नहीं चढ़ पाए सीएम- भूपेश

रायपुर।  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरकारी आवास में हरेली तिहार का आयोजन हुआ। सरकारी आवास को छत्तीसगढ़ के संस्कृति के रूप में सजाया गया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहपरिवार हरेली पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कृषि कार्य में उपयोग किए जाने वाले औजार, हल, रापा कुदाली की पूजा किया गया परंपरा अनुसार बैल की पूजा कर उन्हें लोंदी खिलाया गया।

हरेली पूजन कार्यक्रम में सांस्कृतिक आयोजन हुआ प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायको ने प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रदेश भर से लोग शामिल हुए इस दौरान भूपेश बघेल को खुमरी और हल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। भूपेश बघेल गेडी चढ़े एवं भंवरा चलाये। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सरकार गेम चेंजर थी भाजपा की सरकार नेम चेंजर है कांग्रेस सरकार की योजनाओं का नाम बदलकर अपनी पीठ थपथपा रही है।

गोठनों में ताला लगा दिया गया है और पशुधन को बांग्लादेश सऊदी अरब पाकिस्तान भेजने के लिए नियम बना दिए हैं। ग्राम पंचायत को अधिकार है कि गोठान में लगे ताला को खोलकर पशुधन को वहां रखें। यह उनके अधिकार क्षेत्र का मामला है उन्हें कोई नहीं रोक सकता। गोठान को बंद करने का दुष्परिणाम है पशुधन की मौत दुर्घटना में हो रही है।

रोका छेका का कार्यक्रम को बंद कर दिया गया है। महिला स्वसहायता  समूह को पूर्व की तरह गोठानों का संचालन करना चाहिए गोबर से वर्मी कंपोस्ट खाद बनाकर बेचना चाहिए इससे किसानों को भी लाभ होगा और महिला स्वसहायता समूह को भी आर्थिक लाभ होगा। पशुधन को भी संरक्षण मिलेगा। भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पर तंज सकते हुए कहा कि गेड़ी नहीं चढ़ पाए कम से कम दो लोगों को पकड़ कर फोटो तो खींचा लेते।

Related posts

हेड कांस्टेबल की पत्नी और बेटी के हत्यारे को भाजपा ने बताया कांग्रेसी नेता, बोली – ‘ NSUI का सदस्य है आरोपी कुलदीप साहू !’

bbc_live

देर रात सीएएफ का वाहन पलटने से हुआ बड़ा हादसा, दो सुरक्षाकर्मियों की मौत, एक अन्य घायल

bbc_live

शराब का अवैध परिवहन करने वाले शराब कोचिये के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का प्रहार…90 नग देसी प्लेन शराब एवं मोटरसाइकिल की गई जप्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!