6.7 C
New York
November 22, 2024
BBC LIVE
राज्य

महाराणा प्रताप जयंती के दौरान बड़ा हादसा ! क्रेन गिरने से पार्षद समेत दो घायल

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में महाराणा प्रताप जयंती के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां मूर्ति के माल्यार्पण कार्यक्रम के दौरान नगर निगम की हाइड्रोलिक क्रेन गिर गई जिससे कांग्रेस पार्षद समेत आधा दर्जन कार्यकर्ता घायल हो गए।

दरअसल, मामला भोपाल के ज्योति टॉकीज चौराहे के पास रविवार दोपहर का है। महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर राजपूत समाज के लोग महाराणा प्रताप की भव्य और ऊंचाई पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए जुटे थे। चूंकि प्रतिमा की ऊंचाई बहुत अधिक है इसीलिए माल्यार्पण के लिए नगर निगक की हाईड्रोलिक लिफ्ट मंगाई गई थी।

अचानक से टूट गई लिफ्ट

कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत के साथियों ने बताया कि पार्षद अपने समर्थकों के साथ सभी प्रतिनिधि हाइड्रोलिक लिफ्ट की बकेट में चढ़कर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रहे थे। वे माल्यार्पण कर पाते इससे पहले ही लिफ्ट की बकेट टूट कर अचानक गिर पड़ी। पार्षद राजपूत भी जमीन पर गिर गए और उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। उन्होंने कहा कि निश्चत रूप से इसमें नगर निगम भोपाल की बहुत बड़ी लापरवाही है। इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निलंबित किया जाना चाहिए। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।

दोपहर डेढ़ बजे हुआ हादसा

नगर निगम के वार्ड क्रमांक 66 के पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि ‘हम लोग दोपहर करीब 1.20 बजे महाराणा प्रताप की जयंती पर ज्योति टॉकीज चौराहे पर लगी प्रतिमा में माल्यार्पण करने पहुंचे थे। प्रतिमा जमीन से काफी ऊंची है, इसलिए नगर निगम से जेसीबी मंगाई गई थी। जैसे ही हम लोग प्रतिमा को माल्यापण करने के लिए ऊपर चढ़े, जेसीबी की वेल्डिंग टूट गई और उसका बकेट हम लोगों को लेकर नीचे आ गया। हादसे में कांग्रेस पार्षद के साथ दो अन्य लोग घायल हैं।

 दो ही हालत स्थिर, एक को आई गंभीर चोट 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ‘महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए पार्षद जितेंद्र राजपूत, उनके मामा ऋषि सिंह राजपूत और संगठन का पदाधिकारी राकेश राजपूत जेसीबी में सवार हुए थे। जैसे ही तीनों लोग प्रतिमा के सामने पहुंचे, बकेट नीचे आ गया। अचानक हुए इस हादसे राकेश सिंह राजपूत के सिर पर गंभीर चोट आई है। इसके साथ ही उनके पैर और पसलियों में भी चोट है। वहीं कांग्रेस पार्षद और उनके मामा को पैर और पसलियों में चोट आई है। तीनों को इलाज के लिए इंद्रपूरी स्थित अनंत श्री बतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related posts

नेशनल हाइवे 343 बस और ट्रक में हुई टक्कर, दर्जनभर यात्री हुए घायल

bbc_live

सीएम साय ने दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से दिल्ली में की मुलाकात

bbc_live

CG : शिवनाथ नदी के पास अनियंत्रित होकर पलटी बस, 30 लोग घायल, 10 की हालत गंभीर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!