क्राइमछत्तीसगढ़राज्य

सीपत नवाडीह दामोदर ज्वेलर्स चोरी की गुत्थी सुलझी, अंतरराज्यीय बंसोड़ गिरोह के लुटेरों के साथ चोरी की सामग्री खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी भी गिरफ्तार

सीपत थाना क्षेत्र के नवाडीह में स्थित दामोदर ज्वेलर्स के संचालक दामोदर गुप्ता वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, जब लौटे तो देखा कि कुछ नकाबपोश उनके शॉप के आगे खड़े हैं ।इन लोगों ने उनकी कार पर हमला भी किया। 15 और 16 जुलाई की रात चार-पांच लुटेरो ने दामोदर ज्वेलर्स में लाखों रुपए की चोरी की थी । पुलिस को मौके पर एक संदिग्ध मोटरसाइकिल भी मिली थी लेकिन बाद में पता चला कि यह चोरी की मोटरसाइकिल का अलग मामला था।
इधर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में शहर और आसपास के 500 से भी अधिक सीसीटीवी के फुटेज खंगाल चुकी थी। फुटेज में कुछ संदिग्धो के शरीर पर बने टैटू और गोदने से भी अपराधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली ।समाचार पत्रों में छपे खबरों में भी लूटपाट की शैली मिलती जुलती नजर आई, जिसके बाद पुलिस ने अंतरराज्यीय बंसोड़ गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से लगभग 33 किलो चांदी के जेवर, गलाए गए चांदी की सिल्ली, 125 ग्राम सोने के जेवर, ₹4 लाख नगदी, होंडा सिटी कार, पल्सर मोटरसाइकिल आदि मिलाकर करीब 52 लाख रुपए की सामग्री बरामद हुई। पता चला कि यह लोग जशपुर जिले के तपकरा में स्थित ज्वेलरी शॉप में भी चोरी करने की योजना बना रहे थे।

बिलासपुर के सीपत में हुई इस बड़ी लूटपाट के बाद प्रदेश सराफा एसोसिएशन ने भी अपराधियों को पकड़ने के लिए दबाव बनाया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया। इनमें से अधिकांश आरोपियों पर दर्जनों मामले दर्ज है।

यह है आरोपी

01. लालमन उर्फ बडका पिता स्व. सिद्धु बसोर उम्र 54 साल निवासी बरहवाटोला थाना बरगवा जिला सिंगरौली (म.प्र.) *(पुर्व में 11 अपराध दर्ज)*
02. रामधीन बसोर पिता स्व. हंसलाल बसोर उम्र 56 साल निवासी बाघाडीह हथकौडापारा पीपरडाढ थाना बरगवा जिला सिगरौली (म.प्र.) *(पुर्व में 17 अपराध दर्ज)*
03. सियाराम बसोर पिता स्व. दादन बसोर उम्र 51 साल निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) *(पुर्व में 15 अपराध दर्ज)*
04. लालजी उर्फ किनका बसोर पिता बसंतलाल बसोर उम्र 35 साल निवासी लामीदह सरई थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) *(पुर्व में 08 अपराध दर्ज)*
05. राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया पिता मोचन गुप्ता उम्र 37 साल निवासी गजरा बहरा थाना सरई जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार)।
06. मनीश सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू पिता नान्हे सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी मेन रोड गनयारी वैढन थाना कोतवाली जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार)।
07. अमित सिंह पिता स्व. शिवराज सिंह उम्र 33 साल निवासी गनयारी थाना कोतवाली वैढन जिला सिंगरौली (म.प्र.) (खरीददार का सहयोगी)।

आरोपियों से बरामद संपत्ति

33 कि.ग्रा. चांदी के जेवर व गलाये गये चांदी की सिल्ली,*
*125 ग्राम सोने के जेवर,*
*04 लाख रू नगदी रकम,*
01 होण्डा सीटी कार (चोरी के लिये उपयोग),
01 पल्सर मोटर सायकल, (रेकी में उपयोग)
06 नग मोबाईल फोन बरामद *जुमला किमती करीब 52 लाख रू।*

पुलिस के अनुसार सीपत के दामोदर ज्वेलर्स में लुटेरो ने 24 लाख ₹50000 की लूटपाट करने में कामयाब हुए थे। जबकि शुरुआत में ज्वेलर्स इसे 40 लाख रुपए की चोरी बता चुके हैं।

आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम मध्य प्रदेश के सिंगरौली, बैढन,सरई, बरगवा, लामाडीह, बांधा, उज्जैनी, देवरी, मिर्जापुर बनारस जौनपुर में कैंप लगाकर उन्हें ढूंढती रही। सबसे पहले पुलिस के हाथ लालमन उर्फ बड़का, रामदीन बंसोड़, सियाराम बंसोड़, लालजी उर्फ किनका बंसोड़ लगे, जिनसे पूछताछ में गिरोह का खुलासा हुआ।

इस तरह से दिया था वारदात को अंजाम

यह लोग बिलासपुर स्टेशन में आकर ठहरे थे। इसके बाद आसपास इन्होंने मोटरसाइकिल से रेकी की। जिसके बाद दामोदर ज्वेलर्स का चयन किया क्योंकि यह शहर से बाहर और एकांत में था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद इन लोगों ने अपने साथी और पूर्व परिचित मनीष सोनी उर्फ सोनू और अमित सिंह को बुलाया और उनकी होंडा सिटी कार में बैठकर यह सभी सिंगरौली चले गए। चोरी के जेवरात इन लोगों ने आपस में बांट लिए और शेष बचे जेवरातों को मनीष सोनी और राजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया को बेच दिया। उससे मिली रकम भी आपस में बांट लिया। पुलिस ने लुटेरों के साथ लूट की सामग्री खरीदने वाले सराफा व्यापारियों को भी पकड़ा है, जिन्होंने चांदी को गला कर सिल्ली बनाई थी।

हाल फिलहाल क्षेत्र में आधा दर्जन ऐसी घटनाएं हुई है जहां ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया गया है।

01. चैकी राहौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चाम्पा अपराध क्रमंाक 264/24 धारा 457, 380
भा.द.वि. घटना दिनाॅक 30.06.24 के दरम्यानी रात।
02. आदित्य ज्वेलर्स कोटमीसोनार थाना अकलतरा जिला जांजगीर चाम्पा अपराध क्रमंाक 312/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. घटना दिनाॅक 02.07.24 के दरम्यानी रात।
03. दामोदर ज्वेलर्स सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर अपराध क्रमंाक 336/24 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. घटना दिनाॅक 15-16.07.24 के दरम्यानी रात।
04. थाना धरसींवा जिला रायपुर अपराध क्रमंाक 345/24 धारा 457, 380, 120बी भा.द.वि. घटना दिनाॅक 06-07.06.24 के दरम्यानी रात।
05. थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर अपराध क्रमंाक 272/24 धारा 457, 380 भा.द.वि. घटना दिनाॅक 12-13.06.24 के दरम्यानी रात।
06. जिला सीतापुर अपराध क्रमंाक 239/24 धारा 331(4), 305(1) बी.एन.एस. घटना दिनाॅक 30-31.07.24 के दरम्यानी रात।

पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए आरोपियों से चोरी के अन्य प्रकरणों का भी खुलासा हो पाएगा।

मामले को सुलझाने में इनकी रही भूमिका

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण/ए.सी.सी.यू.) श्री अनुज कुमार, श्री उदयन बेहार डी.एस.पी. हेडक्वार्टर, श्री निमितेश सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा प्रभारी ए.सी.सी.यू. निरी. राजेश मिश्रा, थाना प्रभारी सीपत निरीक्षक निलेश पाण्डेय निरीक्षक उप निरी. अजहररूद्दीन, प्रभाकर तिवारी (ए.सी.सी.यू.), सउनि दिलीप प्रभाकर प्र.आर. देवमुन सिंह पुहुप, आतिश पारिक आरक्षक विकास राम, तरूण, मुकेश वर्मा, नवीन एक्का, बोधुराम, निखिल, तदबीर, विरेन्द्र, सत्य पाटले, अविनाश, राहुल, सतीश, प्रशांत, राघवेन्द्र, शकुन्तला साहू व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) की भूरी-भूरी प्रशांसा करते हुये उन्हे नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। जिनके लगातार एवं अथक प्रयासो तथा अत्यंत लगन, निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता के कारण यह महत्वपुर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

Related posts

आचार संहिता हटने के बाद साय कैबिनेट की बैठक 19 जून को,कई प्रस्तावों पर लेंगे निर्णय

bbc_live

विकसित भारत के संकल्प को दिखा रहा मोदी 3.0 का पहला बजट : केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया

bbc_live

आप को लगा झटका, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने थामा बीजेपी का दामन

bbc_live

इलाके में दहशत का माहौल…नक्सलियों ने एक बार फिर BJP नेता को उतारा मौत के घाट

bbc_live

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, लिव इन रिलेशन में रह रही महिला भी गुजारा भत्ता पाने की हकदार …

bbc_live

रायपुर जिले ने रचा नया इतिहास : एक दिन में 7 लाख से अधिक लोगों ने मतदाता जागरूकता की ली शपथ

bbc_live

Badlapur school: ‘दादा ने मेरे कपड़े उतार दिए’ बदलापुर में यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की ने माता-पिता से किए चौंकाने वाले खुलासे

bbc_live

CM साय ने किया CG फिल्म ‘सुहाग’ का ट्रेलर किया लॉन्च; बोले- फिल्मों का नया डेस्टिनेशन बना छत्तीसगढ़’

bbc_live

रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मी का माहौल, बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मौजूदगी में भरा नामांकन, 13 को मतदान

bbc_live

CM साय ने केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल से की मुलाकात

bbc_live

Leave a Comment