8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराज्यराष्ट्रीय

jio Brain: जियो ब्रेन क्या है? स्मार्टफोन चलाने में अब क्या आएगा नया बदलाव, जानें अंबानी का एलान

Jiyo Brain: 47वीं वार्षिक मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो ब्रेन (JioBrain) का एलान किया है। ये कंपनी की एक कंपनी की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सर्विस है। जियो ब्रेन क्या है ये है एक ऐसी चीजे, इसमे कई तरह के एआई टूल डेवलप होंगे। जियो का ये एलान काफी महत्वपूर्ण है।

इसके अंदर जियो के सभी एआई टूल जियो ब्रेन के अंतर्गत ही डेवलप होंगे और इनमें एआई टीचर, एआई फार्मर, एआई डॉक्टर आदि शामिल हैं।

डेटा प्रोसेसिंग

जियो ब्रेन AI बड़े पैमाने पर डेटा को प्रोसेस और विश्लेषित कर सकता है, साथ ही इसमे ये डेटा के आधार पर सही निर्णय लेने में काफी मदद करता है, और जिससे सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ती है।

नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग

जियो ब्रेन AI में NLP की क्षमता दी हुई है और इससे यह आसान भाषा से समझा जा सकता है और इसके प्रोसेस को भी निपटाया जा सकता है। इसके साथ ही ये वॉयस असिस्टेंट, चैटबॉट्स और अन्य सेवाओं के लिए काफी यूजफूल होता है।

रियल-टाइम एनालिटिक्स

जियो ब्रेन AI रियल-टाइम में डेटा का विश्लेषण कर सकता है, जिससे त्वरित और सटीक निर्णय लिए जा सकते हैं और यह विभिन्न इंडस्ट्रीज में डेटा-ड्रिवन निर्णय लेने में सहायक है

मशीन लर्निंग

यह AI मॉडल स्व-शिक्षा की क्षमता रखते हैं, यानी यह समय के साथ और अधिक स्मार्ट हो जाते हैं और ये नए पैटर्न और ट्रेंड्स को पहचानने में सक्षम है।

ऑटोमेशन

जियो ब्रेन AI विभिन्न प्रक्रियाओं को ऑटोमेट कर सकता है, जिससे मानव श्रम की आवश्यकता कम हो जाती है और संचालन में तेजी आती है

पर्सनलाइजेशन

जियो ब्रेन AI उपयोगकर्ता के व्यवहार और पसंद के आधार पर व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करता है और यह कंटेंट सिफारिशें, विज्ञापन, और सेवाओं को व्यक्तिगत बनाने में काफी सहायक होता है।

मुकेश अंबानी के मुताबिक

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ब्रेन, कनेक्टेड इंटेलिजेंस, विश्व स्तरीय इंफ्रा के साथ आएगा। कंपनी “एआई एवरीवेयर फॉर एवरीवन” की थीम पर इसे लॉन्च करेगी।

डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी

जियो ब्रेन AI डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी पर विशेष ध्यान देता है और यह अनधिकृत एक्सेस से डेटा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उन्नत सुरक्षा प्रोटोकॉल का उपयोग करता है।

Related posts

महादेव एप : गोवा में कार्रवाई के बाद रायपुर पुलिस ने ढूंढे 40 छोटे और 5 बड़े बैंक खाते, ट्रांजेक्शन ट्रेंड ने उड़ाए पुलिस के होश

bbc_live

Daily Horoscope : आज बेहद सोच-समझकर फैसला लें मेष और मिथुन समेत इन 5 राशियों के लोग, बड़ी हानि के बन रहे हैं योग

bbc_live

Karwa Chauth 2024 : जानें सही तरीका…चंदा मामा नहीं दिखें तो कैसे खोलें व्रत?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!