8.7 C
New York
November 9, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

PM मोदी के घर आया नन्हा मेहमान : गौमाता ने नव-वत्सा को दिया जन्म, PM मोदी ने सोशल मीडिया में शेयर किया वीडियो

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया हैं। वीडियों सांझा करते हुए उन्होंने बताया हैं कि, उनके आवास में एक नन्हा मेहमान आया है। बता दें कि, गौ माता ने एक नन्हे बच्चे (बछड़ा) को जन्म दिया है। पीएम ने उसका नामकरण कर, उसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा हैं। पीएम ने अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए कहा कि, लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिसर में नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है।

 PM ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

क्या है इस गाय की खासियत ?

बता दें कि, प्रधानमंत्री मोदी का मकर संक्रांति के अवसर पर भी गायों का चारा खिलाते हुए वीडियो सामने आया था। पीएम आवास पर कई गाय पाली गई हैं, इनके साथ अक्सर मोदी समय बिताते हैं। ये आम गाय से थोड़ी से अलग हैं। ये गाय पुंगनूर नस्ल की हैं और आंध्र प्रदेश से ताल्लुक रखती है। इनकी हाइट सिर्फ ढाई से तीन फीट तक होती है। ये गाय अत्यधिक पौष्टिक दूध देती है। ये दुनिया की सबसे छोटी गाय हैं, यह विलुप्त होने की कगार पर हैं। शायद इसी वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन गाय को अपने आवास में लाए हैं, ताकि लोगों में इस गाय के बारे में जागरुक किया जा सके, ताकि आम लोग भी इस गाय का संरक्षण करें।

Related posts

राहुल गांधी को लेकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर ला दिया तूफान, यूजर्स कर रहे ऐसे ऐसे कमेंट

bbc_live

हज़ारों मछलियों की मौत का मामला : हाईकोर्ट ने भाटिया वाइंस को लगाई फटकार, कहा – क्या लोगों को जहर पिलाओगे

bbc_live

आज़ादी के बाद बारा समाज (घुमंतू जनजातियों) का जीवन नर्क बना दिया तथाकथित सभ्य सनातनी समाज ने ।

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!