7.2 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

‘अडाणी-अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए लाया गया GST’, राहुल गांधी

Jammu Kashmir News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने  कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा छीन लिया है ताकि ‘बाहरी लोगों को फायदा पहुंचाया जा सके’ और ‘स्थानीय लोगों की समृद्धि को नष्ट किया जा सके.’ जम्मू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बात कही.

राहुल गांधी ने कहा कि वे लोग (मोदी सरकार) चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर का प्रशासन बाहरी लोगों द्वारा किया जाए, न कि स्थानीय लोगों द्वारा. यहां का सारा काम लेफ्टिनेंट गवर्नर के माध्यम से होता है और जम्मू-कश्मीर के लोगों की समृद्धि को नष्ट किया गया है.’

बहाल करेंगे जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा
गांधी ने कहा कि विपक्षी INDIA गठबंधन अपनी पूरी ताकत के साथ जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्ज बहाल करने का प्रयास करेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए हम लोकसभा, राज्यसभा और अगर जरूरत पड़ी तो सड़कों पर भी उतरेंगे.’  कांग्रेस नेता ने कहा कि यह आपका अधिकार है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के बाद कभी भी किसी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश में नहीं बदला गया. राहुल गांधी का यह बयान गृह मंत्री अमित शाह के हालिया बयान के दो हफ्ते बाद आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू कश्मीर के राज्य का दर्जा केवल भारत सरकार द्वारा ही बहाल किया जा सकता है.

जीएसटी शोषण का हथियार
जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जीएसटी शोषण करने का एक हथियार है जो छोटे और मध्यम व्यवसायों को बंद करने और अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए रास्ता तैयार करने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा पूरी सरकार उनके कल्याण के लिए काम कर रही है. इससे जम्मू-कश्मीर में छोटे और मध्यम व्यवसायों की रीढ़ टूट गई है.

रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि युवा तब ही नौकरी पाएंगे जब छोटे और मध्यम व्यवसायों को पनपने दिया जाए. राहुल गांधी ने कहा कि देश में अडाणी-अंबानी के लिए भी जगह होनी चाहिए लेकिन देश के सारे संसाधनों को उनके हाथ में नहीं जाने दिया जा सकता.

Related posts

BREAKING : राजधानी के इस मॉल के पास संदिग्ध हालत में मिली युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस

bbc_live

नक्सलवाद के खिलाफ अंतिम लड़ाई : बस्तर में 800 नए जवान हुए तैनात, आईजी बोले – सुरक्षा बलों का बढ़ेगा मनोबल, नक्सल इलाके के विकास में आएगी तेजी

bbc_live

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!