16.4 C
New York
September 30, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़धमतरी

पुष्पांजलि मानस मंडली एवं रामधुनी मंडली ग्राम लोहरसिंग के द्वारा तीन दिवसीय संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री दीपक सिंह ठाकुर जी द्वारा सनातन धर्म क्या है पर प्रकाश डाला गया। सनातन धर्म को समझने के लिए इतिहास को देखना और पढ़ना चाहिए और कहा कि भारत के सभी बारह ज्योतिर्लिंग, चारों धाम और जितने भी ऐतिहासिक धार्मिक स्थल हैं उनको एक बार देख कर अवश्य आए तब पता चलेगा कि सनातन धर्म क्या है । इस प्रकार गांव में होने वाले आयोजन रामधुनी, रामायण, भागवत कथा आदि धार्मिक कार्यक्रम ही हिंदू समाज को संरक्षित और संवर्धित करके रखा है । इस प्रकार के आयोजन के लिए सभी ग्रामीण जनों को शुभकामनाएं दिया गया इसी अवसर पर समाजसेवी मोहन साहु के द्वारा कुटुंब के महत्व, सामाजिक समरसता, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य बोध और स्वदेशी , स्वभाषा, स्वसंस्कृति के महत्व को बताया गया । आज पारिवारिक संतुलन बिगड़ रहा है एक ही बच्चे होने पर चाचा, दीदी, बुआ रिश्ते भी परिवार से खत्म हो रहा है । हम सब दिन में एक बार का भोजन अपने घर में सामूहिक करें । गांव की स्वच्छता, स्वस्थ पर्यावरण पर हम सब सहयोग करें । अपने गांव को तीर्थ स्थल बनाएं। जितनी भी सार्वजनिक संपत्ति है उसकी देखभाल सुरक्षा प्रदान करें गांव में सभी समाजों के बीच में सामाजिक समरसता और सद्भाव स्थापित रहे। इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच जिला सहसंयोजक पुरुषोत्तम निषाद,ओमेश यादव, जतिन देवांगन, संतराम, यशवंत गजेन्द्र, नीलकंठ, उपस्थित रहे।

Related posts

CG हाई कोर्ट : रिटायरमेंट के बाद 6 महीने के अंदर ही कर सकेंगे सरकारी राशि की वसूली

bbc_live

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम के कड़े तेवर, दुर्ग रेंज पुलिस से जताई नाराजगी,कहा-हत्या-डकैती के मामले छह महीने में भी नहीं सुलझ रहे …

bbc_live

प्राइवेट स्कूल की जांच के लिए पहुंची जिला शिक्षा विभाग की टीम ,शाला प्रबंधन ने नहीं खोला गेट, डीईओ पर फेंके अंडे

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!