वाराणसी:पीएम के चुनाव क्षेत्र के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के अमिनी गांव में शनिवार सुबह एक किशोर छात्र का शव कुएं में मिलने से हड़कंप मच गया। 15 वर्षीय शनि कुमार प्रजापति बीते तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पिता ने मिर्जामुराद थाने में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
महिलाओं ने जताई दुर्गंध की आशंका
शनिवार सुबह गांव के ही बनारसी गुप्ता के घर की महिलाएं कुएं से पानी भरने गईं, तो उन्हें वहां से तेज दुर्गंध आई। शक होने पर इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
घर से ही से लापता हुआ था छात्र
परिजनों ने बताया कि शनि 24 फरवरी को दसवीं कक्षा का हिंदी का पेपर देने के बाद घर लौटा था। लेकिन 27 फरवरी की सुबह से वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। परिजन पहले उसे आसपास के इलाकों में तलाशते रहे, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
*पहुची फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड पारदर्शिता से हो रही जाच
शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड को बुलाया। मौके पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव और मिर्जामुराद थाना प्रभारी त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे।
तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म
प्राथमिक जांच में छात्र की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल की बेटी अदिति पटेल भी मौके पर पहुंचीं और परिजनों को सांत्वना दी।