20.1 C
New York
October 9, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

सेवा निवृत्त हुए सउनि. अरूणा देवी साहू को पुलिस अधीक्षक ने शाल- श्रीफल एवं उपहार देकर किये सम्मानित

रिपोर्टर पवन साहू धमतरी

सउनि. साहू द्वारा 29 वर्ष तक दी गई पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं

सेवा निवृत्त हुए सउनि. साहू को पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा दी गई विदाई एवं शुभकामनाएं

पुलिस विभाग में लगातार 29 वर्षों तक सेवाएं देकर सोमवार 30 सितंबर 2024 को सेवानिवृत्त हुये धमतरी जिले सहा उप.निरी. अरुणा देवी साहू जो वर्तमान में महिला सेल में कार्यरत थी।
सेवानिवृत्ति पर पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने शाल-श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सउनि साहू को सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की सहा.उप.निरीक्षक साहू लंबे समय से विभाग में सेवाएं देते हुए आज विभाग से सेवानिवृत्त हो रहे है।
इन्होंने थाना-चौकी के साथ-साथ महिला सेल सहित कार्यालय में कार्य करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन निष्ठा से किया।

सेवा के अंतिम पड़ाव में भी ऊर्जा के साथ सौंपे गए कार्यो को पूरा किया।
पुलिस विभाग की सेवा से सेवानिवृत्त हो रहे सहा.उप. निरीक्षक को पुलिस अधीक्षक ने साल, श्रीफल एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ में रहे स्टॉफ ने कहा की सउनि.का व्यवहार काफी उत्तम है, स्वभाव से सरल है, लम्बे समय तक पुलिस विभाग में सेवाएं दी है।
उन्होंने साहू के स्वास्थ्य, सुखमय पारिवारिक जीवन जीने और दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त हो रहे निरीक्षक गाइन ने भी विभाग में रहकर किए गए कार्यो का अनुभव साझा किया।
इस दौरान स्टेनो अखिलेश शुक्ला,डीएसबी प्रभारी प्रेम प्रसाद उपाध्याय,रीडर सउनि.दिनेश चंदेल,प्रेमलाल सिन्हा,दूजराम सोनवानी,रिखी राम साहू, राजश्री तुर्रे,खगेश्वरी लांझे,लता राजपूत,प्रआर. विष्णु ध्रुव,डिगेश शर्मा आर.राजकुमार शुक्ला, रूपेश साहू,खोमेश्वर गौतम,भूपेश सिन्हा सहित कार्यालय के अधिकारी- कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

तोता-मैना जैसे अन्य पक्षियों को घर में पालने वालों के लिए राहत की खबर, कार्रवाई संबंध में जारी निर्देश स्थगित

bbc_live

भूपेश का पद चला गया, लेकिन चिट्ठी लिखने की आदत नही गई : भाजपा

bbc_live

पांच राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, हिमाचल में दो और मौतें; श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बहाल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!