8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी का एक जवान लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

Terrorists kidnapped Territorial Army jawan: कश्मीर के अनंतनाग जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. जहां कोकरनाग इलाके के शांगस से आतंकियों ने टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान को अगवा कर लिया है. इस दौरान एक जवान उनके चंगुल से भागने में कामयाब रहा. इस घटना के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम जवान की तलाश कर रही है. इसके लिए आसपास के इलाकों की तलाशी ली जा रही है.

इससे पहले ही हो चुकी है घटना 

इससे पहले 2020 में आतंकियों ने ऐसी ही कायराना हरकत की थी. जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया गया था. यह घटना 2 अगस्त को हुई थी. 24 वर्षीय शाकिर वागे तब दक्षिण कश्मीर के शोपियां के खरमान में अपने घर के पास से लापता हो गया था.

आतंकियों ने उनका अपहरण कर लिया था. शाकिर बकरीद पर अपने घर गया था. अपहरण के अलावा आतंकियों ने जवान की कार भी जला दी. शाकिर दक्षिण कश्मीर के बालापुर में 162-टीए में तैनात थे. एक साल बाद सितंबर में शाकिर का शव कश्मीर के कुलगाम जिले में मिला था.

Related posts

CG शराब घोटाला मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पूर्व IAS टुटेजा और अनवर ढेबर के खिलाफ कार्यवाही रद्द करने से किया इंकार, कही ये बात…

bbc_live

‘मोदी ने PM पद की गरिमा को किया ध्वस्त’, ऐसा क्यों बोलीं प्रियंका?

bbc_live

इन लोगों को नहीं पीना चाहिए हल्दी वाला दूध, जानें क्यों?

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!