11.3 C
New York
November 5, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआर

‘मोदी ने PM पद की गरिमा को किया ध्वस्त’, ऐसा क्यों बोलीं प्रियंका?

Priyanka Gandhi on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी जनता से ऐसे वादे करती है जिन्हें वह पूरा नहीं कर सकती. प्रधानमंत्री के इस बयान पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है और सीधे-सीधे प्रधानमंत्री पद की गरिमा पर सवाल उठाए हैं. प्रियंका गांधी का कहना है कि मोदी जी बार-बार खोखले वादे कर देश के सबसे ऊंचे पद की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस जनता के सामने बेनकाब” हो गई है क्योंकि उसने उनसे ऐसे वादे किए हैं जिन्हें पार्टी जानती है कि वह कभी पूरा नहीं कर पाएगी. उन्होंने कहा था कि कांग्रसे पार्टी यह बात पूरी तरह से समझ चुकी है कि झूठे वादे करना आसान है लेकिन उनपर अमल करके उन्हें लागू करने उनके लिए असंभ है.

प्रियंका गांधी ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा- “प्रधानमंत्री जी ने 140 करोड़ भारतीयों के सामने बार-बार खोखले वादे करके देश के सर्वोच्च और सम्मानजनक पद की गरिमा को ध्वस्त ​कर दिया है. उन्हें कांग्रेस की चिंता करने की जगह, सत्य का सहारा लेकर अपने पद की गरिमा बहाल करने पर काम करना चाहिए.”

“जनता पीएम मोदी के खोखले वादों पर नहीं करती भरोस”

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए लिखा कि पीएम मोदी जी समझ चुके हैं कि देश की जनता के सामने अब उनका कोई मोल नहीं रहा है. उन्होंने ‘100 दिन की योजना’, ‘2047 के रोडमैप के लिए 20 लाख लोगों की राय लेना’, ‘हर साल दो करोड़ नौकरियां’, ‘सौ स्मार्ट सिटी’, ‘काला धन वापस लाना’ ‘महंगाई और बेरोजगारी कम करना’, ‘किसानों की आय दोगुनी करना’, ‘रुपये को डॉलर के बराबर लाना’ और अच्छे दिन लाना जैसे खोखोले वादे करके जनता को घुमराह किया. ये सभी वादे झूठे निकले हैं. इन खोखले वादों पर जनता को भरोसा नहीं है.

Related posts

पुष्पांजलि मानस मंडली एवं रामधुनी मंडली ग्राम लोहरसिंग के द्वारा तीन दिवसीय संगीतमय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

bbc_live

Aaj Ka Panchang : आपके लिए कैसा रहेगा रविवार का दिन, यहां पढ़ें संपूर्ण पंचांग, राहुकाल और शुभ मुहूर्त

bbc_live

गुलमर्ग में आतंकवादी हमला: सेना के दो जवान शहीद, दो पोर्टर की मौत

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!