13.4 C
New York
October 25, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

गुलमर्ग में आतंकवादी हमला: सेना के दो जवान शहीद, दो पोर्टर की मौत

जम्मू-कश्मीर। कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में आतंकियों ने एक सेना के वाहन पर हमला किया, जिसमें दो जवान शहीद हो गए और दो पोर्टर की भी जान चली गई। इस घटना में तीन जवान घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की खोज के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

बारामूला पुलिस ने बताया कि नागिन पोस्ट के निकट बूटापाथरी सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हुई। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की कड़ी निंदा की और शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हाल के हमले कश्मीर में गंभीर चिंता का विषय हैं।

सीएम उमर का बयान

सीएम अब्दुल्ला ने कहा, कश्मीर में हाल ही में हुए हमले गंभीर चिंता का विषय है। मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मारे गए लोगों के प्रियजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। प्रार्थना करता हूं कि घायल पूरी तरह से और जल्दी ठीक हो जाएं।

प्रवासी मजदूरों पर हमले

यह घटना उस समय हुई है जब पिछले एक सप्ताह में प्रवासी मजदूरों पर यह तीसरा हमला है। इससे पहले, पुलवामा में एक गैर-स्थानीय मजदूर को गोली मारी गई थी, जबकि रविवार को गांदरबल में आतंकवादी हमले में छह प्रवासी मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की जान गई थी।

Related posts

जाने खूबी : बेहद कम कीमत में लॉन्च हुए Vivo के बेहतरीन स्मार्टफोन

bbc_live

कांग्रेस को फिर लगा बड़ा झटका, 400 से ज्यादा नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा

bbc_live

Aaj Ka Panchang : सर्वपितृ श्राद्ध व महालया आज…पढ़ें आज का पंचांग और शुभ-अशुभ मुहूर्त

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!