दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

झारखंड चुनाव : आज शाम थम जाएगा चुनाव प्रचार, 13 नवंबर को होगी राज्य की 43 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग

रांची। रविवार को निर्वाचन सदन, धुर्वा में पत्रकार वार्ता करते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा है कि प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का कार्य सोमवार शाम थम जाएगा। जहां शाम पांच बजे तक मतदान होना है, वहां के लिए शाम पांच बजे और जहां शाम चार बजे तक मतदान का समय है वहां चुनाव प्रचार 48 घंटे पहले सोमवार को चार बजे थम जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार की समाप्ति के साथ चुनाव कार्य को लेकर वहां गये (जो वहां के वोटर नहीं हैं) राजनीतिक लोगों को वहां से चले जाना होगा। ऐसे लोगों को कैंपेन की अवधि समाप्ति के बाद पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। सोमवार को पांच जिले पश्चिमी सिंहभूम, लातेहार, लोहरदगा, गुमला और गढ़वा में हेलीड्रापिंग के माध्यम से 225 बूथों पर चुनाव कर्मियों को भेजा जाएगा

“प्रत्याशियों के द्वारा मतदान केंद्रों पर अपना कैंप लगाने के लिए पूर्वानुमति अनिवार्य”
के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के दिन प्रत्याशियों के द्वारा मतदान केंद्रों पर अपना कैंप लगाया जाता है, जिसकी पूर्वानुमति सक्षम पदाधिकारी से लेना अनिवार्य होता है। कैंप मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि के बाहर होना चाहिए। धार्मिक स्थल या अतिक्रमित स्थान पर कैंप नहीं लगाया जा सकता। उस कैंप में प्रत्याशी से जुड़ा झंडा-बैनर, सिंबल, फोटो आदि लगाने पर भी पाबंदी रहेगी। प्रत्याशी कैंप में सिर्फ एक टेबल और दो कुर्सी रख सकते हैं। वहां खान-पान भी प्रतिबंधित होगा। वहीं मतदान के बाद कैंप में वापस आने पर भी रोक होती है। उन्होंने सभी प्रत्याशियों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे।

“मतदाता पर्ची जरूर लेकर जाएं”
के रवि कुमार ने कहा मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे मतदान के लिए मतदाता पर्ची जरूर लेकर जाएं। जिन्हें मतदाता पर्ची नहीं मिली है, उन्हें मतदान केंद्र पर बीएओ या वालंटियर से संपर्क कर टोकन लेना चाहिए, ताकि मतदान में उन्हें सुविधा हो सके। वहीं वोटर आईडी कार्ड नहीं रहने पर 12 तरह के मान्य अन्य पहचान के दस्तावेजों से मतदाता की पहचान के बाद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

“आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अभी तक 53 केस दर्ज”
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के अभी तक 53 केस दर्ज हुए हैं। उनमें सर्वाधिक 28 केस गढ़वा जिले में हुए हैं। वहीं राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 176.15 करोड़ की अवैध सामग्री और नकदी की जब्ती हो चुकी है।

13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर मतदान
बता दें कि 13 नवंबर को राज्य की 43 सीटों पर मतदान होगा। पहले चरण में 13 नवंबर को सामान्य श्रेणी की सीटों जमशेदपुर पूर्व, जमशेदपुर पश्चिम, ईचागढ़, रांची, कोडरमा, बरकट्ठा, बरही, पांकी, डाल्टनगंज, विश्रामपुर, बड़कागांव, हजारीबाग, बहरागोड़ा, हटिया, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में मतदान होंगे।इस दिन ही अनुसूचित जाति की सीटें मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, घाटशिला, पोटका, सरायकेला, चाईबासा, खरसावां, तमाड़, तोरपा, बिशुनपुर, सिमडेगा, कोलेबिरा, लोहरदगा खूंटी, मांडर, सिसई, गुमला और मनिका पर मतदान होंगे. इसके अलावा, अनुसूचित जाति निर्वाचन क्षेत्रों – जुगसलाई, कांके, लातेहार, सिमरिया, चतरा और छतरपुर में भी इसी दिन मतदान होंगे।

Related posts

भीषण सड़क हादसा : पुल से नीचे गिरी बस ,31 लोगों की गई जान

bbc_live

Delhi New CM : आज होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक टली, अब 19 को होगा मंथन; 20 को मिल सकता है सीएम

bbc_live

Daily Horoscope: आज इन 6 राशि वालों को होगा बंपर लाभ, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन शुक्रवार?

bbc_live

बंगाल में चक्रवात ‘रेमल’ का कहर, अब तक 6 लोगों की मौत…तेज हवाओं से 29,500 घर हुए तबाह

bbc_live

Kedarnath Yatra : जरूरी है तभी यात्रा पर आएं…जोखिम न लें श्रद्धालु, मार्ग पर भूस्खलन जोन हुए एक्टिव

bbc_live

T20 World Cup: विमेंस वर्ल्ड कप में भारत की हार, अब क्या पाकिस्तान बनेगा तारणहार?

bbc_live

Shattila Ekadashi 2025 Date: कब है षट्तिला एकादशी? जानें तारीख, पूजा मुहूर्त, पारण समय, व्रत के 4 फायदे

bbc_live

Delhi-NCR में तेज धूप, यूपी-राजस्थान बरसेंगे बादल, जानें मौसम का हाल

bbc_live

Saphala Ekadashi 2024 Date: इस साल की अंतिम एकादशी कब है? जानें तारीख, मुहूर्त और पारण समय, हर काम में मिलेगी सफलता

bbc_live

Sambhal Electricity Fraud: पूरे साल किया बिजली का इस्तेमाल फिर मीटर रीडिंग जीरो… सामने आई सपा सांसद की धांधलेबाजी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!