December 16, 2025 11:13 am

आटो की टक्कर से ई-रिक्शा पलटा महिला सहित दो घायल

हाथरस । आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित गांव समामई के निकट एक आॅटो चालक ने आगे चल रहे ईरिक्शा में टक्कर मार दी।  जिससे ई-रिक्शा में बैठे एक महिला और एक पुरूष घायल हो गये। घायलों का उपचार सीएचसी में कराया है। बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार एक ई-रिक्शा अलीगढ की ओर से सासनी की ओर आ रहा था। ओर उधर सासनी से एक आॅटो गांव समामई में स्थित पेट्रोल पंप से सीएनजी गैस लेने जा रहा था। बताते हैं कि जैसे ही ई-रिक्शा पेट्रोल पंप के निकट पहुंचा वैसे ही टैंपो से टकरा गया जिससे ई-रिक्शा में बैठे मानसिंह पुत्र जीवनलाल और लक्ष्मी देवी पत्नी जितेंद्र घायल हो गये। घटना की जानकारी होते ही राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड जुट गई। लोगों ने ऐंबुलेंस के जरिए घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलीगढ रेफर कर दिया गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। क्षतिग्रस्त ई-रिक्शा पेट्रोल पंप के निकट खडा था।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन