December 14, 2025 4:29 am

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 20 हजार से अधिक कार्मिक सेल्‍फी से दर्ज करा रहे उपस्थिति

भोपाल : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के 20 हजार से अधिक नियमित, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिक अपनी उपस्थिति सेल्फी के माध्यम से दर्ज करा रहे हैं। ई-उपस्थिति के आधार पर ही वेतन भुगतान हो रहा है। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो वेतन कटौती हो रही है। यह क्रम विगत तीन वर्षों से चल रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सभी कार्मिक अपनी उपस्थिति प्रतिदिन कार्यालय प्रारंभ होने के निर्धारित समय प्रातः 10 बजे एवं शाम को कार्यालय छोडने के समय 6 बजे सेल्फी आधारित उपस्थिति प्रणाली अथवा बायोमैट्रिक उपस्थिति प्रणाली के माध्यम से दर्ज करा रहे हैं।

कंपनी ने कहा है कि इससे एक ओर जहां कार्मिकों में अनुशासन की भावना को प्रोत्‍साहन मिल रहा है, वहीं उपभोक्‍ता सेवाओं को समय पर पूर्ण करने करने के लिए अनुकूल वातावरण बन रहा है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन