6.7 C
New York
November 28, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsछत्तीसगढ़

संविधान दिवस पर राष्ट्रीय एकता और सद्भावना का संदेश डॉ:- संजय दुबे

बिलासपुर अंचल:- के प्रतिष्ठित सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत के संविधान के महत्व को समझाना और छात्र-छात्राओं में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाना ।
कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय संविधान के जनक डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला चढ़कर कार्यक्रम की शुभारंभ किया गया । इसके पश्चात महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने उद्घाटन भाषण देते हुए संविधान की महत्ता और इसकी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं को संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
इसके पश्चात प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह ने संविधान के निर्माण प्रक्रिया और इसके लोकतांत्रिक मूल्यों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरुंधति शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ के के शुक्ला, डॉ विनीत नायर,डॉ शरद बाजपेई, डॉ एस पावनी, डॉ समेला चटर्जी,प्रो प्रियंका अग्रवाल, प्रो रीमा विश्वास,प्रो हितेश यादव, प्रो दीपक सेठ, आदि प्राध्यापक गण एवं छात्र-छात्राएं, एनएसएस स्वयंसेवक,एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे । छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर “संविधान और युवा” विषय पर भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। विजेताओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन रोहित लहरे ने किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। महाविद्यालय परिवार ने संविधान दिवस को उत्साहपूर्वक मनाते हुए इसकी गरिमा को बनाए रखने की शपथ ली।

Related posts

Aaj Ka Panchang: कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि आज, जानें कब तक रहेगा राहु काल

bbc_live

Supreme Court: केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत देने से किया इनकार, सीबीआई की गिरफ्तारी को दी थी चुनौती; अगली सुनवाई 23 को

bbc_live

सोशल मीडिया पर छाई छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति; नंबर वन पर करती रही ट्रेंड

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!