December 17, 2025 5:18 am

नशे में धुत्त दो भाइयों ने गांव में मचाया आतंक, गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के आरंग थाना के ग्राम भानसोज में नशे में धुत्त दो भाइयों ने गांव में जमकर आतंक मचाया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। एक भाई ने नग्न होकर गांव में गाली-गलौच की और महिलाओं को गंदे इशारे किए। वहीं दूसरे भाई ने टांगिया दिखाकर लोगों को जान से मारने की धमकी दी और गांव में तोड़फोड़ भी की। ग्रामीणों ने इस घटना की शिकायत आरंग थाने में की, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। आरोपियों की हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मिथलेश घृतलहरे और उसके नाबालिग भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन