दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक परिवार के लिए आंसू और शोक का दिन बन गया, जब एक ही घर में तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस दुस्साहसिक वारदात ने स्थानीय निवासियों में भय और हड़कंप मचा दिया है।
घटना के अनुसार, परिवार में माता-पिता और उनकी बेटी के शव घर में बरामद हुए। मृतकों की पहचान पिता राजेश (मूल रूप से हरियाणा), मां कोमल और बेटी कविता के रूप में की गई है। वारदात के समय बेटा मॉर्निंग वॉक पर गया हुआ था। जब वह सुबह 7 बजे वापस लौटा, तो उसने घर के अंदर अपने माता-पिता और बहन के खून से लथपथ शव देखे, जिससे उसकी चीख निकल गई।
मृतक राजेश और कोमल की आज मैरिज एनिवर्सरी थी, जो मौके ने इस वारदात को और भी दुखद बना दिया है। बेटा इस घटना के बाद सदमे में है और पुलिस ने उससे पूछताछ की। बेटे ने बताया कि वह सुबह करीब 5 बजे टहलने के लिए निकला था और लौटकर देखा कि तीनों की हत्या कर दी गई थी।