रिपोर्टर पवन साहू धमतरी
पूर्व विधायक रंजना साहू ने प्रदेश चुनाव के जनादेश के एक साल पर दी बधाई,इस वर्ष को सुशासन और समृद्धि से परिपूर्ण बताया
धमतरी -: बीते वर्ष चुनाव के परिणाम ने प्रदेश में पुनः भारतीय जानता पार्टी की सरकार बनाने का मार्ग तय किया था जिसके बाद प्रदेश की कमान विष्णु देव साय को सौंपी गई जो बतौर मुख्यमंत्री निरंतर विकास कार्य और कल्याणकारी योजनाओं के नाम से जानता के बीच अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज किए हुए हैं,वहीं धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू ने इस जनादेश दिवस पर प्रदेश्वासियों को बधाई देते हुए सुशासन और समृद्धि का एक वर्ष बताया साहू ने आगे बताया पाँच साल तक प्रदेश में भय और आतंक की सरकार का अंत इसी दिन हुआ था और प्रदेश में पुनः विकास का सूर्योदय हुआ था और प्रदेश की जानता ने प्रचंड बहुमत से छत्तीसगढ़ में कमल खिलाकर सुशासन की सरकार बनाने के अटूट संकल्प को पूरा किया था,और इस जनादेश के बाद से मुख्यमंत्री बनते ही हमारे प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय ने मोदी की गारंटी पूरा करते हुए प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाना शुरू किया और जनकल्याणकारी योजनाओं की झड़ी लगा दी और प्रदेश में अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता दी, प्रधानमंत्री आवास को पुनः शुरू किया, किसानों से 3100 रू में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदी करने का संकल्प भी हमारी सरकार पूरा करने जा रही है, महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रूपए का आर्थिक सहयोग कर महतारी वंदन की गारंटी भी हमारी सरकार पूरा कर रही है, तो वहीं धार्मिक आस्था का ख़्याल रखते हुए प्रदेश वासियों को अयोध्या रामलला का दर्शन कराने योजना संचालित कर जानता कि धार्मिक आस्थाओं का भी ख़्याल रखा, वहीं प्रदेश में शांति व्यवस्था स्थापित करने माओवादियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लगातार कर रही है इसके साथ ही कई विकासकारी योजनाओं को क्रियानवन कर प्रदेश में समृद्धि का वातावरण स्थापित किया है जानता की उम्मीदों पर खरा उतर रही हमारी सरकार उनकी प्रत्येक अपेक्षाओं को भी पूरा कर रही है।