December 16, 2025 12:37 pm

 अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर 160 बोरी धान जप्त

गौरेला पेंड्रा मरवाही । समर्थन मूल्य पर जिले के वास्तविक किसानों से धान खरीदी की जा रही है। धान खरीदी के दौरान अवैध रूप से धान का परिवहन, भंडारण एवं अमानक धान बेचे जाने की आशंका को ध्यान में रखते हुए निगरानी दल द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। जांच दल ने आज ग्राम अमरपुर पेंड्रा में अवैध रूप से परिवहन करते पाए पाए जाने पर कुल 160 बोरी धान जप्त किया गया। अवैध रूप से धान का परिवहन किए जाने पर ट्रक क्रमांक सीजी 10 बीपी 0585 में लदे 160 बोरी धान जप्त कर रक्षित केंद्र अमरपुर के अभिरक्षा में सौंपा गया है।

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन