रायपुर: रायपुर की नमो एग्रीकल्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर सहित तीन आरोपितों को मछली और मोती पालन के लिए लोन में सब्सिडी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें से दो आरोपित रायपुर के निवासी हैं, जबकि एक भिलाई का निवासी है।
जांजगीर कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी के मुताबिक, तिलई निवासी देवप्रसाद साहू ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी। देवप्रसाद के अनुसार, आरोपित दिनेश सरकार, प्रमोद अग्रवाल और अभिजीत बंछोर ने नमो एग्रीकल्चर कंपनी, देवेंद्र नगर रायपुर में मछली और मोती पालन के लिए लोन लेने पर 60 प्रतिशत सब्सिडी दिलाने का झांसा दिया। इसके नाम पर वर्ष 2023 में कई व्यक्तियों से कुल तीन लाख 28 हजार रुपये वसूले गए।
देवप्रसाद ने जब अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपितों ने उसे वापस करने से इनकार कर दिया। इसके बाद धोखाधड़ी का मामला सामने आया और जांजगीर थाना में आरोपितों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 34, 120B और बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में तीनों आरोपितों ने लोन दिलाने के नाम पर रकम वसूलने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से बैंक स्टेटमेंट, कंप्यूटर, मॉनिटर और सीपीयू जब्त किए हैं। अब मामले की जांच की जा रही है और पुलिस आरोपितों से आगे की जानकारी हासिल करने का प्रयास कर रही है।