रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर करवट बदल रहा है। अगले 48 घंटों में मौसम में बदलाव की संभावना है। अगले दो से तीन दिनों तक 16 जिलों में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश की संभावना है। अनुमान है कि अगले तीन दिनों में छत्तीसगढ़ के मध्य क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जबकि उत्तरी क्षेत्र में 3 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है।
कई जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं, जिनकी गति उत्तर-पश्चिमी भारत में 140 नॉटिकल मील तक है। इस घटना के कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है। अनुमान है कि अगले दो दिनों में उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है। साथ ही, इसी अवधि में सरगुजा संभाग और आसपास के जिलों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। उल्लेखनीय है कि दिसंबर के तीसरे सप्ताह में राज्य के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
राज्य के 16 जिलों में बारिश होने के आसार
बंगाल की खाड़ी से आने वाली लहरों और नमी के कारण आज प्रदेश के मध्य और उत्तरी इलाकों में मौसम बदल रहा है। इससे हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 8 दिसंबर को कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, रायपुर, गरियाबंद और धमतरी समेत 16 जिलों में बारिश की संभावना है। नतीजतन, दिन और रात के तापमान में गिरावट हो सकती है, हालांकि कई इलाकों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है।