जशपुर। जशपुर जिले में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते शुक्रवार रात हाथियों के झुंड ने बालाझर में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और घर में रखे अनाज को खा गए। पत्थलगांव रेंज से 35 हाथियों का दल कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बटाइकेला इलाके में घुस आया। इस झुंड में नर और मादा हाथी के साथ ही बच्चे भी शामिल हैं। इस बीच वन विभाग की टीम निचले इलाकों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सचेत कर रही है। इन 35 हाथियों की मौजूदगी से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है।