रायपुर: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) भर्ती घोटाले में जेल में बंद पूर्व पीएससी चेयरमैन टामन सोनवानी और उद्योगपति श्रवण कुमार गोयल की 14 दिन की न्यायिक रिमांड शनिवार को समाप्त हो रही है। इसके बाद दोनों को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई घोटाले की जांच में अब तक कई अहम सुराग जुटा चुकी है और इस मामले में राज्य के उच्च अधिकारियों, जिनमें आईएएस और आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं, से लगातार पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसी ने इनके खिलाफ भी कार्रवाई की योजना बनाई है और इनकी गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।
सीबीआई की जांच में यह भी सामने आया है कि संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन के मामले में कुछ गंभीर जानकारियां मिली हैं। जांचकर्ताओं के अनुसार, इन ट्रांजेक्शनों की गहरी पड़ताल की जा रही है, जिससे घोटाले के एक नए पहलू का खुलासा हो सकता है।
सीबीआई की विशेष टीम ने पहले ही इस घोटाले में कई गिरफ्तारियां की हैं, और अब अधिकारियों की जांच की दिशा इस घोटाले के सभी पहलुओं को उजागर करने पर केंद्रित है। इस मामले में नए खुलासों के बाद राज्य की राजनीति और प्रशासन में हलचल मच सकती है।