राज्य

रेप केस दर्ज करने के लिए पुलिस ने मांगा मुर्गा, पति ने जमीन बंधक रख दी रिश्वत

जशपुर। जशपुर में एक व्यक्ति ने पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्नी के साथ दुष्कर्म के मामले में एफआईआर दर्ज करने के दौरान रिश्वत के तौर पर नकदी और एक मुर्गी की मांग की। व्यक्ति ने जशपुर के पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। जवाब में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, व्यक्ति को यह शिकायत करने के लिए गुमराह किया गया हो सकता है। फिर भी, उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

5,000 रुपये नकद और एक मुर्गी की मांग

बता दें कि, इस महीने की छह तारीख को जशपुर जिले के पुलिस अधीक्षक को एक शिकायत दी गई थी, जिसमें प्रार्थी ने बताया था कि 2 दिसंबर को उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म किया गया। इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वह अपनी पत्नी के साथ पंडरापाठ पुलिस चौकी गया था। शिकायत दर्ज कराने चौकी पहुंचने पर प्रभारी अधिकारी ने उससे कथित तौर पर 5,000 रुपये नकद और एक मुर्गी की मांग की।

शिकायत के अनुसार, उन्होंने थाना प्रभारी को पांच सौ रुपए दिए। इसके बाद पुलिस उनकी पत्नी को जांच के लिए बगीचा कस्बे में स्थित एक अस्पताल ले गई। अगले दिन उन्हें कपड़ों की जांच के लिए वापस बगीचा भेजा गया, जिस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी को ले जाने के लिए एक हजार पांच सौ रुपए में एक वाहन किराए पर लिया। शिकायत में कहा गया है कि इस दिन थाना प्रभारी ने उनसे पांच सौ रुपए अतिरिक्त मांगे। शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर प्रभारी को छह सौ रुपए का मुर्गा भी उपलब्ध कराया।

जमीन गिरवी रख 10 हजार रुपए का लिया कर्ज

प्रार्थी ने शिकायत में बताया है कि वह कोरवा समाज का गरीब व्यक्ति है। थाना प्रभारी के कहने पर उसने अपनी जमीन गिरवी रखकर 10 हजार रुपए का कर्ज लिया है, जिसमें से 9 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। प्रार्थी ने थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

प्रार्थी द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद जिला पुलिस अधीक्षक शशि मोहन रि ने कहा कि, व्यक्ति ने यह शिकायत दर्ज कराने के लिए किसी और के बहकावे में आकर ऐसा किया है। फिर भी उन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। सिंह ने बताया कि पंडरापाठ क्षेत्र की 29 वर्षीय विवाहित महिला 3 दिसंबर को अपने परिवार के साथ पंडरापाठ थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची थी। महिला ने आरोप लगाया कि 2 दिसंबर की रात करीब 11 बजे ईश्वर उर्फ पंडित घांसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 64 के तहत मामला दर्ज किया। अगले दिन 4 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी ईश्वर उर्फ पंडित घांसी उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Related posts

IND W Vs PAK W: पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ये बेटियां मचाएंगी धमाल, पहले मैच में जाने कैसी होगी प्लेइंग XI

bbc_live

बिलासपुर में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी 33,700 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात,अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

bbc_live

राज्यपाल रमेन डेका ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की ली बैठक,शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिए आवश्यक निर्देश

bbc_live

रायपुर पश्चिम में राजेश मूणत बनवाएंगे महतारी सदन के नाम से सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ियां

bbc_live

नक्सलगढ़ की बेटी ने भरी ऊंची उड़ान: बस्तर की पहली पायलट बनी साक्षी सुराना, 200 घंटे की सफल उड़ान भरते हुए DGCA से किया लाइसेंस प्राप्त

bbc_live

‘तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा…’ आईआईटीयन बाबा खुद को बताने लगे विष्णु भगवान, देखें वीडियो

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय महतारी-बहनों को देंगे तीजा का उपहार, इस दिन जारी करेंगे महतारी वंदन योजना की 7वीं किश्त

bbc_live

बिलासपुर-रायपुर के Reliance Jwellery shop में धोखाधड़ी : सोना और 97 हजार रुपए लेकर भी नहीं दी चेन, डॉक्टर 3 महीने से लगा रहा चक्कर

bbc_live

सीएम साय दो दिन के प्रवास पर मुंबई रवाना हुए, पहलगाम आतंकी हमले की सीएम विष्णुदेव साय ने की कड़ी निंदा

bbc_live

साय कैबिनेट के फैसले : 5वीं तक के बच्चों की स्थानीय भाषा-बोली में होगी पढ़ाई, सशस्‍त्र बल में भर्ती को मंजूरी

bbc_live